सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ राजयोगी बीके भूपाल का निधन हो (Shantivan manager BK Bhupal passed away) गया. वे 81 साल के थे और पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. जिनका पहले अहमदाबाद में इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले ही उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू (Died at Global Hospital Mount Abu) लाया गया था. सोमवार को उन्हें तलहटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके देहावसान की खबर सुनते ही संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम सात बजे अंतिम दर्शन को लाया जाएगा. बताया गया कि 21 दिसंबर की सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को माउंट आबू के पांडव भवन व ज्ञानसरोवर से बैकुंठी यात्रा निकाली जाएगी. फिर मुक्तिधाम में दिन 3 बजे अंतिम संस्कार होगा.
राजयोगी बीके भूपाल युवावस्था में ही संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के संपर्क में आए. इसके बाद वे माउंट आबू आकर संस्थान में समर्पित हो गए. संस्थान के विशाल परिसर शांतिवन, मनमोहिनीवन और मानसरोवर के निर्माण में ब्रह्मलीन राजयोगी बीके भूपाल का अहम योगदान रहा. साथ ही सूखा हो या फिर बाढ़ उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की. इसके अलावा संस्थान के विस्तार और विकास में भी उनकी अहम भूमिका रही.