ETV Bharat / state

नहीं रहे शांतिवन प्रबंधक बीके भूपाल, संस्थान के अनुयायियों में फैली शोक की लहर - Rajasthan hindi news

ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ राजयोगी बीके भूपाल का (Shantivan manager BK Bhupal passed away ) निधन हो गया. वे 81 साल के थे और पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू लाया गया था, जहां मंगलवार प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

Shantivan manager BK Bhupal passed away
Shantivan manager BK Bhupal passed away
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 12:03 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ राजयोगी बीके भूपाल का निधन हो (Shantivan manager BK Bhupal passed away) गया. वे 81 साल के थे और पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. जिनका पहले अहमदाबाद में इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले ही उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू (Died at Global Hospital Mount Abu) लाया गया था. सोमवार को उन्हें तलहटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके देहावसान की खबर सुनते ही संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम सात बजे अंतिम दर्शन को लाया जाएगा. बताया गया कि 21 दिसंबर की सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को माउंट आबू के पांडव भवन व ज्ञानसरोवर से बैकुंठी यात्रा निकाली जाएगी. फिर मुक्तिधाम में दिन 3 बजे अंतिम संस्कार होगा.

इसे भी पढ़ें - दादी ह्रदयमोहिनी के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े भक्त, शनिवार को सुबह 10 बजे होगा अंतिम संस्कार

राजयोगी बीके भूपाल युवावस्था में ही संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के संपर्क में आए. इसके बाद वे माउंट आबू आकर संस्थान में समर्पित हो गए. संस्थान के विशाल परिसर शांतिवन, मनमोहिनीवन और मानसरोवर के निर्माण में ब्रह्मलीन राजयोगी बीके भूपाल का अहम योगदान रहा. साथ ही सूखा हो या फिर बाढ़ उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की. इसके अलावा संस्थान के विस्तार और विकास में भी उनकी अहम भूमिका रही.

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिष्ठ राजयोगी बीके भूपाल का निधन हो (Shantivan manager BK Bhupal passed away) गया. वे 81 साल के थे और पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. जिनका पहले अहमदाबाद में इलाज चल रहा था. कुछ दिन पहले ही उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल माउंट आबू (Died at Global Hospital Mount Abu) लाया गया था. सोमवार को उन्हें तलहटी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार प्रातः 9 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके देहावसान की खबर सुनते ही संस्थान के महासचिव बीके निर्वेर, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करुणा समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को शांतिवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम सात बजे अंतिम दर्शन को लाया जाएगा. बताया गया कि 21 दिसंबर की सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को माउंट आबू के पांडव भवन व ज्ञानसरोवर से बैकुंठी यात्रा निकाली जाएगी. फिर मुक्तिधाम में दिन 3 बजे अंतिम संस्कार होगा.

इसे भी पढ़ें - दादी ह्रदयमोहिनी के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़े भक्त, शनिवार को सुबह 10 बजे होगा अंतिम संस्कार

राजयोगी बीके भूपाल युवावस्था में ही संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के संपर्क में आए. इसके बाद वे माउंट आबू आकर संस्थान में समर्पित हो गए. संस्थान के विशाल परिसर शांतिवन, मनमोहिनीवन और मानसरोवर के निर्माण में ब्रह्मलीन राजयोगी बीके भूपाल का अहम योगदान रहा. साथ ही सूखा हो या फिर बाढ़ उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की. इसके अलावा संस्थान के विस्तार और विकास में भी उनकी अहम भूमिका रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.