सिरोही. जिले में बीती रात से जारी बारिश के बाद सड़कों पर तेज़ जल प्रवाह है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड का हाल बेहाल है. शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. अम्बाजी मंदिर, पारसीचाल में सडकों पर भारी मात्रा मे पानी बह रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.नगर पालिका पानी निकालने का प्रयास कर रही है. फिलहाल, बारिश के चलते आबूरोड -रेवदर मार्ग पर झाबुआ नदी में पानी आने से यातायात बंद हो गया है. वहीं जिले के चनार और वाजणा बान्ध में पानी की आवक के बाद दोनों बान्ध लबालब हो गए हैं.
पढ़ें- नेताजी चाहते हैं महंगाई सूचकांक की तरह ही उनके वेतन-भत्ते भी बढ़ते रहें
जिले के सबसे बड़े बांध वेस्ट-बांध की बात करें तो वेस्ट बान्ध में भी 5 फुट से अधिक पानी दर्ज किया गया है.प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू की बात की जाए, तो माउंट आबू में भी पिछले 24 घंटों में 134 एम एम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद नक्की लेक मे भी पानी की जोरदार आवक हुई है. साथ ही बारिश के बाद यहां का मौसम भी सुहाना हो गया है. बादलों की ओट से घिरे पहाड़, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. झरनो में भी पानी की अच्छी आवक हो रही है, जिसका पर्यटक लुफ्त उठा रहे है.