सिरोही. आबूरोड सदर थाने में नाबालिग को बंधक बनाकर (Rape Case Registered in Police Thana Sadar Abu Road) दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आबूरोड सदर थाना पुलिस के अनुसार एक महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि करीब 5-6 माह पूर्व उसकी नाबालिग पुत्री को मुदरला निवासी पर्वत भील ले गया था और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. कुछ दिनों बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया.
महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री छठी कक्षा में पढ़ती है और उसकी उम्र 11 साल है. रिपोर्ट में आरोपी पर घर में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला (Rape Case in Sirohi) दर्ज करवाया. वहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि प्रार्थी ने अपनी पुत्री की सगाई के लिए 2-3 रिश्ते देखे, लेकिन पर्वत को पता लगने पर वह समाज में अफवाह फैलाने लगा कि उसकी पुत्री को उसने पत्नी बनाकर अपने पास रखा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें : Alwar Rape Case : 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, Uncle ने किया गलत काम