ETV Bharat / state

शादी छोड़ मतदान करने आया परिवार, जिला कलेक्टर ने माला पहनाकर किया स्वागत - Family Went to Cast Vote amid Wedding

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के बीच सिरोही से एक और रोचक खबर सामने आई है. यहां एक परिवार के 15 लोग शादी समारोह छोड़कर मतदान करने पहुंचे. कलेक्टर ने इनको माला पहनाकर स्वागत किया.

Rajasthan Assembly elections polling LIVE
Rajasthan Assembly elections polling LIVE
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 4:48 PM IST

सिरोही. लोकतंत्र के उत्सव में हर कोई मतदान को लेकर भागीदारी निभा रहा है. कहीं शादी के अगले दिन तो कहीं मेहंदी रचाए दुल्हन मतदान करने के लिए पहुंची. इसी क्रम में जिले के स्वरूपगंज निवासी एक परिवार शादी समारोह बीच में छोड़कर मतदान करने के लिए पहुंचा. जिला कलेक्टर ने उनका माला पहना कर स्वागत किया.

जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि एक परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए मांडवाडा खालसा गया हुआ था. इस बीच परिवार के 15 लोग स्वरूपगंज पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. जिला कलेक्टर ने सभी मतदाताओं का स्वागत किया. जिले में 3 बजे तक रेवदर विधानसभा में 54.82%, सिरोही विधानसभा में 53.15 % और पिण्डवाड़ा विधानसभा में 52.49 % मतदान हुआ.

Rajasthan assembly Election 2023
जिला कलेक्टर ने माला पहनाकर स्वागत किया

पढ़ें. हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात

इन तस्वारों ने भी ध्यान खींचा : चुनाव में नव मतदाता से लेकर दिव्यांग और 100 साल से अधिक के बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. रेवदर के नागानी में शादी से पूर्व मतदान करने एक भाई-बहन पहुंचे. वहीं, रेवदर के ही मालीपुरा में फर्जी वोट का मामला सामने आया, जहां एक वोटर जब वोट करने गया तो उसे यह कहकर बाहर निकाल दिया गया कि उसके नाम से वोट पड़ चुका है.

झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित महिला मतदान केंद्र पर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए नई नवेली दुल्हन रुखसार भी पहुंची. रुखसार के हाथों में मेहंदी रची हुई थी. वहीं, कुछ देर बाद उसे अपनी शादी की रस्मों को निभाना था, लेकिन इससे पहले उसने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदारी निभाते हुए अपना वोट डाला.

सिरोही. लोकतंत्र के उत्सव में हर कोई मतदान को लेकर भागीदारी निभा रहा है. कहीं शादी के अगले दिन तो कहीं मेहंदी रचाए दुल्हन मतदान करने के लिए पहुंची. इसी क्रम में जिले के स्वरूपगंज निवासी एक परिवार शादी समारोह बीच में छोड़कर मतदान करने के लिए पहुंचा. जिला कलेक्टर ने उनका माला पहना कर स्वागत किया.

जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि एक परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए मांडवाडा खालसा गया हुआ था. इस बीच परिवार के 15 लोग स्वरूपगंज पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. जिला कलेक्टर ने सभी मतदाताओं का स्वागत किया. जिले में 3 बजे तक रेवदर विधानसभा में 54.82%, सिरोही विधानसभा में 53.15 % और पिण्डवाड़ा विधानसभा में 52.49 % मतदान हुआ.

Rajasthan assembly Election 2023
जिला कलेक्टर ने माला पहनाकर स्वागत किया

पढ़ें. हाथों में मेहंदी रचाए पोलिंग बूथ पर पहुंची ये लड़की, शादी से पहले किया मतदान और कह दी बड़ी बात

इन तस्वारों ने भी ध्यान खींचा : चुनाव में नव मतदाता से लेकर दिव्यांग और 100 साल से अधिक के बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. रेवदर के नागानी में शादी से पूर्व मतदान करने एक भाई-बहन पहुंचे. वहीं, रेवदर के ही मालीपुरा में फर्जी वोट का मामला सामने आया, जहां एक वोटर जब वोट करने गया तो उसे यह कहकर बाहर निकाल दिया गया कि उसके नाम से वोट पड़ चुका है.

झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित महिला मतदान केंद्र पर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए नई नवेली दुल्हन रुखसार भी पहुंची. रुखसार के हाथों में मेहंदी रची हुई थी. वहीं, कुछ देर बाद उसे अपनी शादी की रस्मों को निभाना था, लेकिन इससे पहले उसने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदारी निभाते हुए अपना वोट डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.