सिरोही. लोकतंत्र के उत्सव में हर कोई मतदान को लेकर भागीदारी निभा रहा है. कहीं शादी के अगले दिन तो कहीं मेहंदी रचाए दुल्हन मतदान करने के लिए पहुंची. इसी क्रम में जिले के स्वरूपगंज निवासी एक परिवार शादी समारोह बीच में छोड़कर मतदान करने के लिए पहुंचा. जिला कलेक्टर ने उनका माला पहना कर स्वागत किया.
जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि एक परिवार शादी समारोह में भाग लेने के लिए मांडवाडा खालसा गया हुआ था. इस बीच परिवार के 15 लोग स्वरूपगंज पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. जिला कलेक्टर ने सभी मतदाताओं का स्वागत किया. जिले में 3 बजे तक रेवदर विधानसभा में 54.82%, सिरोही विधानसभा में 53.15 % और पिण्डवाड़ा विधानसभा में 52.49 % मतदान हुआ.
इन तस्वारों ने भी ध्यान खींचा : चुनाव में नव मतदाता से लेकर दिव्यांग और 100 साल से अधिक के बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. रेवदर के नागानी में शादी से पूर्व मतदान करने एक भाई-बहन पहुंचे. वहीं, रेवदर के ही मालीपुरा में फर्जी वोट का मामला सामने आया, जहां एक वोटर जब वोट करने गया तो उसे यह कहकर बाहर निकाल दिया गया कि उसके नाम से वोट पड़ चुका है.
झालावाड़ के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित महिला मतदान केंद्र पर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए नई नवेली दुल्हन रुखसार भी पहुंची. रुखसार के हाथों में मेहंदी रची हुई थी. वहीं, कुछ देर बाद उसे अपनी शादी की रस्मों को निभाना था, लेकिन इससे पहले उसने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सेदारी निभाते हुए अपना वोट डाला.