सिरोही. जिले के माउंट आबू में शनिवार देर रात को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक होटल से तीन युवतियों, एक होटल कर्मचारी और एक दलाल को गिरफ्तार (Prostitution accused arrested in Sirohi) किया. सीओ माउंट आबू योगेश कुमार ने बताया कि माउंट आबू हिल स्टेशन में पिछले लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी की कई होटलों में अनैतिक कार्य किया जा रहा है और जिस्मफरोशी का अवैध कारोबार हो रहा है.
शनिवार रात को एक बोगस ग्राहक बनाकर एक दलाल से सम्पर्क किया गया. दलाल ने माउंट आबू के सनराइज होटल में आने को कहा. बोगस ग्राहक होटल में पंहुचा और तय की गई राशि अदा की. पेमेंट करने के बाद बोगस ग्राहक ने पुलिस टीम को इशारा किया. इशारा मिलते ही सीओ योगेश कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने होटल में दबिश दी और मौके से तीन युवतियों, एक दलाल व एक होटल कर्मचारी को गिरफ्तार किया. गौरतलब है के दो दिन पूर्व ही आबूरोड में भी देह व्यापार पर सीओ द्वारा कार्रवाई की गई थी.