सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी के सम्मान में भारत सरकार डाक टिकट जारी करेगी. इसके लिए भारत सरकार के संचार मंत्रालय ने सहमति प्रदान की है. यह डाक टिकट दादी जानकी की पहली पुण्यतिथि 27 मार्च 2021को रिलीज किया जाएगा.
राजयोगिनी दादी जानकी का 104 साल की उम्र में 27 मार्च 2019 को देहावसान हो गया था. दादी जानकी के समाज और खासकर युवाओं और नारी उत्थान के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह डाक टिकट जारी किया जा रहा है. इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और इसका उद्घाटन 27 मार्च को होगा. पांच रुपए के 5 लाख डाक टिकट जारी किए जाएंगे.
पढ़ें- अच्छी खबर : 337 नए पदों के सृजन को CM गहलोत ने दी मंजूरी, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
गौरतलब है कि राजयोगिनी दादी जानकी 21 वर्ष की उम्र में ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़ी थी और पूर्ण रूप से समर्पित हो गई. ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने उन्हें पश्चिमी देशों में भारतीय संस्कृति, सभ्यता और मानवीय मूल्यों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी सौंपी थी.
दादी सन 1970 में पश्चिमी देशों का रूख किया और अपने त्याग और तप से विश्व के 140 देशों तक संस्थान का विस्तार किया. सन 2007 में दादी प्रकाशमणि के देहावसान के बाद संस्थान की मुखिया बनी थी.