ETV Bharat / state

इंद्र देवता को मनाने के लिए आबूरोड रहा बंद, दिनभर हुए हवन पूजन - हवन

बारिश को लेकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही हैं. ऐसे में इन्द्र देवता को मनाने के लिए हवन यज्ञ किए गए और आबू रोड बन्द रखा गया, जिसका शहर के सभी संगठनो ने समर्थन किया.

दिनभर हुए हवन पूजन
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:53 PM IST

सिरोही. जिले में मानसून की ऋतु आने के बाद भी बारिश के नहीं होने के कारण पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जिले के कई हिस्सों में पानी की समस्या है और बारिश के नहीं होने से लोग परेशान हो गए हैं. वहीं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है. उसी को लेकर इन्द्र देवता को मनाने के लिए हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया और दिनभर आबू रोड बन्द रखा गया, जिसका शहर के सभी संगठनो ने समर्थन किया.

पिछली साल मानसून के दौरान वर्षा के कम होने के कारण जिले के बांधों, नदियों ,एनीकट सहित पेयजल स्रोतों मे पानी नहीं था, जिसके चलते जिले के आबू रोड माउंट आबू सहित विभिन्न स्थानों पर पेयजल की भारी किल्लत इस गर्मी में बनी हुई थी. इस वर्ष भी मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है जिस पर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है.

इंद्र देवता को मनाने दिनभर हुए हवन पूजन

जिले के कई हिस्से में बंद कर हवन पूजन आयोजित किया जा रहा है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में बंद किया गया और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. बंद के दौरान व्यापारी संगठन, ठेला व्यापारियों, मुस्लिम समाज, टैक्सी यूनियन सहित विभिन्न संगठनों का सहयोग रहा और दिनभर आबूरोड़ बन्द रहा. बन्द के दौरान शहर की गलियो मे सन्नाटा पसरा रहा.

आबूरोड बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया. बंद में पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, समाजसेवी लाइक अहमद ,नवीन सांखला, सागर अग्रवाल, गणेश आचार्य दीपेश मरडिया, निखिल जोशी, उमेश छांगाणी, हरिओम सहित कई लोगों ने हवन में आहुति दी और इंद्र भगवान को मनाने का प्रयास किया.

सिरोही. जिले में मानसून की ऋतु आने के बाद भी बारिश के नहीं होने के कारण पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जिले के कई हिस्सों में पानी की समस्या है और बारिश के नहीं होने से लोग परेशान हो गए हैं. वहीं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखी जा रही है. उसी को लेकर इन्द्र देवता को मनाने के लिए हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया और दिनभर आबू रोड बन्द रखा गया, जिसका शहर के सभी संगठनो ने समर्थन किया.

पिछली साल मानसून के दौरान वर्षा के कम होने के कारण जिले के बांधों, नदियों ,एनीकट सहित पेयजल स्रोतों मे पानी नहीं था, जिसके चलते जिले के आबू रोड माउंट आबू सहित विभिन्न स्थानों पर पेयजल की भारी किल्लत इस गर्मी में बनी हुई थी. इस वर्ष भी मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है जिस पर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है.

इंद्र देवता को मनाने दिनभर हुए हवन पूजन

जिले के कई हिस्से में बंद कर हवन पूजन आयोजित किया जा रहा है. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में बंद किया गया और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. बंद के दौरान व्यापारी संगठन, ठेला व्यापारियों, मुस्लिम समाज, टैक्सी यूनियन सहित विभिन्न संगठनों का सहयोग रहा और दिनभर आबूरोड़ बन्द रहा. बन्द के दौरान शहर की गलियो मे सन्नाटा पसरा रहा.

आबूरोड बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया. बंद में पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, समाजसेवी लाइक अहमद ,नवीन सांखला, सागर अग्रवाल, गणेश आचार्य दीपेश मरडिया, निखिल जोशी, उमेश छांगाणी, हरिओम सहित कई लोगों ने हवन में आहुति दी और इंद्र भगवान को मनाने का प्रयास किया.

Intro: इंद्र देवता को मनाने के लिए आबूरोड रहा बंद दिनभर हुए हवन पूजन कार्यक्रम।
एंकर सिरोही जिले में मानसून की ऋतु आने के बाद भी बारिश के नहीं होने के कारण पेयजल की किल्लत बनी हुई है जिले के कई हिस्सों में पानी की समस्या है और बारिश के नहीं होने से लोग परेशान हो गए वहीं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर देखी जा रही है। उसी को लेकर आज इन्द्र देवता को मनाने के लिए हवन यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया और दिनभर आबू रोड बन्द रखा गया जिसका शहर के सभी संगठनो ने समर्थन किया ।


Body:पिछली साल मानसून के दौरान वर्षा के कम होने के कारण जिले के बांधों, नदियों ,एनीकट सहित पेयजल स्रोतों मे पानी नहीं था जिसके चलते जिले के आबू रोड माउंट आबू सहित विभिन्न स्थानों पर पेयजल की भारी किल्लत इस गर्मी में बनी हुई थी। इस वर्ष भी मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं हो रही है जिस पर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है जिले के कई हिस्से में बंद हवन पूजन आयोजित किया जा रहा है ।आज जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में बंद किया गया और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बंद के दौरान व्यापारी संगठन , ठेला व्यापारियों,मुस्लिम समाज , टैक्सी यूनियन सहित विभिन्न संगठनों सहयोग रहा और दिनभर आज आबुरोड़ बन्द रहा बन्द के दौरान शहर की गलियो मे सन्नाटा पसरा रहा ।


Conclusion:आबूरोड बंद के दौरान आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया । बंद में पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, समाजसेवी लाइक अहमद ,नवीन सांखला, सागर अग्रवाल, गणेश आचार्य दीपेश मरडिया, निखिल जोशी , उमेश छांगाणी,हरिओम सहित कई लोगों ने हवन में आहुति दी और इंद्र भगवान को मनाने का प्रयास किया अब देखना होगा कब भगवान की मेहरबानी होती है और जिले में अच्छी बारिश हो पाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.