ETV Bharat / state

सिरोही में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर FIR के बाद सियासत तेज, प्रदेश अध्यक्ष बोले-पहले मुझे अभियुक्त बनाओ - प्रदेश अध्यक्ष बोले पहले मुझे अभियुक्त बनाओ

सिरोही में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई है. प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष बोले कांग्रेस भाजयुमो कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है.

FIR on BJYM district president in sirohi
प्रदेश अध्यक्ष बोले-पहले मुझे अभियुक्त बनाओ
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:47 PM IST

सिरोही में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर FIR के बाद सियासत तेज

सिरोही. जिले में दो दिन पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली पर अनादरा थाने में पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ था. जिसपर अब सियासत तेज हो गई है. शनिवार को मामले को लेकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सिरोही पहुचे जहां उन्होंने गोपाल माली के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही मामले को लेकर जानकारी ली.

ये भी पढ़ेः Sirohi Minor Missing Case: माली समाज ने किया धरना प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

गोपाल माली ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवालः पत्रकारों से रूबरू होते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा कि समाज की बेटी लापता हो गई थी तो 9 दिन तक पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर पाई थी. जब थाने का घेराव हुआ तो भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए जो पुलिस को रास नहीं आए. अब पुलिस और कांग्रेस की सरकार गोपाल माली को परेशान करने पर तुली उन्होंने कहा की अगर गोपाल माली के बयान पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया तो मैं कहता हूं सबसे पहले मुझे अभियुक्त बनाओ. उन्होंने कहा कि सरकार भाजयुमो कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और जगह-जगह उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं. यह सब सहन नहीं किया जाएगा. युवा मोर्चा को कितना ही परेशान कर लो वह मजबूती से उसका मुकाबला करेगा. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, दिलीपसिंह मण्डानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह है पूरा मामलाः दरअसल अनादरा थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल को एक नाबालिग लापता हो गई थी. जिसपर पर लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली और एक एएसआई पर कार्रवाई न करने का आरोप लग रहे थे. 9 अप्रैल तक लड़की बरामद नहीं होने पर उस दिन अनादरा थाने का घेराव माली समाज द्वारा किया गया. जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने कहा कि मामले में पुलिस लापरवाही कर रही है. यह सही है 6 महीने बाद सरकार बदल जाएगी अगर ऐसे ही रहा तो पुलिसकर्मियों की खाल उधेड़ी दी जाएगी. मामले में पुलिस ने अब 20 अप्रैल को अनादरा थाने में मामला दर्ज किया है. जिसमें गोपाल माली पर पुलिस को अभद्र भाषा का प्रयोग करने, पुलिस धमकी देने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.

सिरोही में भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर FIR के बाद सियासत तेज

सिरोही. जिले में दो दिन पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली पर अनादरा थाने में पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग धमकी देने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ था. जिसपर अब सियासत तेज हो गई है. शनिवार को मामले को लेकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सिरोही पहुचे जहां उन्होंने गोपाल माली के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही मामले को लेकर जानकारी ली.

ये भी पढ़ेः Sirohi Minor Missing Case: माली समाज ने किया धरना प्रदर्शन, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

गोपाल माली ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए थे सवालः पत्रकारों से रूबरू होते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा कि समाज की बेटी लापता हो गई थी तो 9 दिन तक पुलिस कुछ कार्रवाई नहीं कर पाई थी. जब थाने का घेराव हुआ तो भाजयुमो के जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाए जो पुलिस को रास नहीं आए. अब पुलिस और कांग्रेस की सरकार गोपाल माली को परेशान करने पर तुली उन्होंने कहा की अगर गोपाल माली के बयान पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया तो मैं कहता हूं सबसे पहले मुझे अभियुक्त बनाओ. उन्होंने कहा कि सरकार भाजयुमो कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है और जगह-जगह उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाए जा रहे हैं. यह सब सहन नहीं किया जाएगा. युवा मोर्चा को कितना ही परेशान कर लो वह मजबूती से उसका मुकाबला करेगा. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, दिलीपसिंह मण्डानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह है पूरा मामलाः दरअसल अनादरा थाना क्षेत्र में 1 अप्रैल को एक नाबालिग लापता हो गई थी. जिसपर पर लगातार पुलिस की कार्यप्रणाली और एक एएसआई पर कार्रवाई न करने का आरोप लग रहे थे. 9 अप्रैल तक लड़की बरामद नहीं होने पर उस दिन अनादरा थाने का घेराव माली समाज द्वारा किया गया. जिसमें भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने कहा कि मामले में पुलिस लापरवाही कर रही है. यह सही है 6 महीने बाद सरकार बदल जाएगी अगर ऐसे ही रहा तो पुलिसकर्मियों की खाल उधेड़ी दी जाएगी. मामले में पुलिस ने अब 20 अप्रैल को अनादरा थाने में मामला दर्ज किया है. जिसमें गोपाल माली पर पुलिस को अभद्र भाषा का प्रयोग करने, पुलिस धमकी देने सहित विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.