सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब भरी कार को पकड़ा और दो आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested two liquor smugglers) किया. आरोपियों में सेना से बर्खास्त एक सैनिक भी शामिल है. आबूरोड रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली के एक कार में शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही है. जिस पर एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर मावल चौकी में नाकेबंदी कर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि मावल चौकी पर नाकेबंदी के दौरान एक कार को रोका गया. फिर उससे पूछताछ की गई तो कार चालक ने अपने आप को सेना का जवान बताया. इसी दौरान पुलिस को कार की सीट पर सेना की वर्दी भी पड़ी हुई दिखी. जिस पर पुलिस को शक होने पर पुलिस ने कार की सघन तलाशी ली. तलाशी के दौरान कार की सीट के बीच में एक बॉक्स देखा. जिससे पुलिस ने शराब की 13 पेटियां जब्त की. पुलिस ने मामले में कार सवार दो आरोपी गिरफ्तार किए.
पढ़ें: भीलवाड़ा से 11 लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
प्राथमिक जांच में सामने आया कि पुलिस की गिरफ्त में आया एक आरोपी जितेंद्र सिंह पूर्व में सेना का जवान था. 2021 में कोर्ट मार्शल होने के बाद उसे सेना से बर्खास्त किया गया था. साथ ही पुलिस ने सुरेंद्र सिंह नाम के युवक को भी गिरफ्तार किया. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है. पकड़ी गई शराब की कीमत ढाई लाख रुपए से अधिक आंकी गई है. सेना से बर्खास्त जितेंद्र सिंह राजपूत हरियाणा के पलवल का रहने वाला है, वहीं दूसरा आरोपी सुरेंद्र सिंह राजपूत मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है.