सिरोही. प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भाजपा अब चुनावी मोड में आ गई है. प्रदेश में लगातार नेताओं के दौरे हो रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 12 मई को प्रदेश के सिरोही जिले के दौरे पर आ सकते हैं, इसको लेकर पार्टी स्तर पर भाजपा नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के साथ भाजपा चुनावी संग्राम में अपनी ताकत झोंकने जा रही है.
सिरोही से राजस्थान चुनाव का बिगुल : भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने बताया कि 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिरोही जिले के दौरे पर आ सकते हैं. यहां वह एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. ये सभा कहां होगी और कहां कार्यक्रम रहेगा यह अभी तय नहीं हुआ है, जिसको लेकर पार्टी के पदाधिकारी स्थान तय कर रहे हैं. बीते दो दिनों से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सिरोही दौरे पर हैं और पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिलेभर के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक भी ली है.
भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के दौरे लगातार प्रदेश में हो रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर माना जा रहा है कि भाजपा सिरोही से राजस्थान चुनाव का बिगुल बजाएगी. कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा पूर्ण रूप राजस्थान में चुनावी प्रचार करेगी और मिशन फतेह में अपनी ताकत झोकेगी.
घुटने के बल जनता का किया था अभिवादन: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर 2022 को जिले के आबूरोड आए थे. तब रात्रि में 10 बज गए थे, जिसके चलते उन्होंने सभा को सम्बोधित नहीं किया था. अपार जनसैलाब देख उन्होंने घुटने के बल बैठकर जनता का अभिवादन किया था. साथ ही उन्होंने वादा किया कि वह दोबारा आएंगे और जनता के प्यार और आर्शीवाद को सूद समेत लौटाएंगे.