ETV Bharat / state

सिरोही: बदला मौसम का मिजाज, बारिश ने दिलाई उमस और गर्मी से राहत - सिरोही में बारिश

सिरोही के आबूरोड, माउंट आबू में कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. मंगलवार शाम को शहर में तेज बारिश हुई. तेज बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया. इस दौरान बच्चे बारिश में भीगते नजर आए. वहीं बारिश के साथ ही शहर की बिजली गुल हो गई.

rain in Sirohi, Sirohi weather news
बारिश ने दिलाई उमस और गर्मी से राहत
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 7:20 PM IST

सिरोही. जिले में कई दिनों से गर्मी और उमस का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार शाम को एकाएक जिले के आबूरोड, माउंट आबू सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को सुबह से हो रही उमस से राहत मिली. बारिश के बाद हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया. वहीं बच्चे बारिश का मजा लेते हुए भीगते हुए नजर आए.

बारिश ने दिलाई उमस और गर्मी से राहत

बारिश के बाद किसान के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी. मानसून के आने पर किसान अपनी खेती में अनाज बोने शुरू करेंगे. वहीं बारिश की बूंदे गिरते ही विद्युत विभाग की मानसून पूर्व तैयारी की पोल खुलकर सामने आ गई. बारिश की बूंदे गिरते ही आबूरोड में बिजली गुल हो गई.

पढ़ें- बूंदी में बारिश से तापमान में गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत

कोटा संभाग में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ भीषण गर्मी का कहर चल रहा था. 3 बजे अचानक बदल छा गए और तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ. शाम 4 बजे बारिश शुरू हुई जो 15 मिनट तक हुई. बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. बारिश के बाद मौसम में गिरवाट देखने को मिली, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की.

पढ़ें- चूरू: भारी बारिश में जर्जर हवेली गिरी, मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आने वाली हवाओं से सोमवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिर गया. दोपहर तक कोटा का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. वही दूसरी ओर अचानक हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे शाम पांच बजे तापमान 3 डिग्री गिरकर 39.2 डिग्री पर पहुंच गया.

सिरोही. जिले में कई दिनों से गर्मी और उमस का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार शाम को एकाएक जिले के आबूरोड, माउंट आबू सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को सुबह से हो रही उमस से राहत मिली. बारिश के बाद हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया. वहीं बच्चे बारिश का मजा लेते हुए भीगते हुए नजर आए.

बारिश ने दिलाई उमस और गर्मी से राहत

बारिश के बाद किसान के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दी. मानसून के आने पर किसान अपनी खेती में अनाज बोने शुरू करेंगे. वहीं बारिश की बूंदे गिरते ही विद्युत विभाग की मानसून पूर्व तैयारी की पोल खुलकर सामने आ गई. बारिश की बूंदे गिरते ही आबूरोड में बिजली गुल हो गई.

पढ़ें- बूंदी में बारिश से तापमान में गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत

कोटा संभाग में सोमवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ भीषण गर्मी का कहर चल रहा था. 3 बजे अचानक बदल छा गए और तेज हवाओं का दौर शुरू हुआ. शाम 4 बजे बारिश शुरू हुई जो 15 मिनट तक हुई. बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. बारिश के बाद मौसम में गिरवाट देखने को मिली, जिससे लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की.

पढ़ें- चूरू: भारी बारिश में जर्जर हवेली गिरी, मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से आने वाली हवाओं से सोमवार को अधिकतम तापमान 3 डिग्री गिर गया. दोपहर तक कोटा का तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया. वही दूसरी ओर अचानक हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिससे शाम पांच बजे तापमान 3 डिग्री गिरकर 39.2 डिग्री पर पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.