ETV Bharat / state

पारम्परिक वेशभूषा और जोश के साथ किया गैर नृत्य

राजस्थान में कई पर्व लोक कला और अपनी संस्कृति से भी जुड़े हुए है. इन्हीं में से एक है सिरोही जिले का शीतला सप्तमी के दिन होने वाला गैर नृत्य. इस नृत्य को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला.

सिरोही
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 8:54 PM IST

सिरोही. राजस्थान के मारवाड़ के हिस्से में गैर की परम्परा आज भी कायम है. जिसमें युवाओं की ओर से गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है. सिरोही जिले के आबूरोड स्थित सांतपुर में शीतला सप्तमी के दिन विशाल गैर का आयोजन किया जाता है. जिसमें आबूरोड तहसील के विभिन्न गांवों से लोग गैर नृत्य करने सांतपुर के शीतला माता मंदिर में आते है. आज शाम को हुए गैर नृत्य में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

सिरोही

शीतला सप्तमी के दिन सांतपुर में होने वाले गैर नृत्य में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान युवा और वरिष्ठजन लोग हाथों में लकड़ी लिए गैर नृत्य कर रहे थे. ढोल की धुन पर होने वाले इस नृत्य को देखने हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

गैर की पौराणिक संस्कृति आज फिर से जीवंत हो उठी. सांतपुर में आज भी गैर बड़े विशाल स्तर पर खेली जाती है. आबूरोड सहित जिले के कई अन्य हिस्सों में भी गैर नृत्य का आयोजन किया गया.

सिरोही. राजस्थान के मारवाड़ के हिस्से में गैर की परम्परा आज भी कायम है. जिसमें युवाओं की ओर से गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है. सिरोही जिले के आबूरोड स्थित सांतपुर में शीतला सप्तमी के दिन विशाल गैर का आयोजन किया जाता है. जिसमें आबूरोड तहसील के विभिन्न गांवों से लोग गैर नृत्य करने सांतपुर के शीतला माता मंदिर में आते है. आज शाम को हुए गैर नृत्य में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.

सिरोही

शीतला सप्तमी के दिन सांतपुर में होने वाले गैर नृत्य में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान युवा और वरिष्ठजन लोग हाथों में लकड़ी लिए गैर नृत्य कर रहे थे. ढोल की धुन पर होने वाले इस नृत्य को देखने हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

गैर की पौराणिक संस्कृति आज फिर से जीवंत हो उठी. सांतपुर में आज भी गैर बड़े विशाल स्तर पर खेली जाती है. आबूरोड सहित जिले के कई अन्य हिस्सों में भी गैर नृत्य का आयोजन किया गया.

Intro:गैर से परम्परागत संस्कृति हुई रूबरू
एंकर। होली के बाद साथ दिन तक राजस्थान के मारवाड़ के हिस्से में गैर की परम्परा है जिसमे युवाओं द्वारा गैर नृत्य किया जाता है ।सिरोही जिले के आबूरोड स्थित सांतपुर में आज सप्तमी के दिन विशाल गैर का आयोजन किया जाता है जिसमे आबूरोड तहसील के विभिन्न गांवों से लोग गैर नृत्य करने सांतपुर के शीतला माता मंदिर में आते है । आज शाम को हुए गैर नृत्य में सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया ।


Body:वीओ शीतला सप्तमी के दिन सांतपुर में होने वाले गैर नृत्य में सैकड़ो लोगो ने भाग लिया इस दौरान युवा और अधेड़ उम्र के लोग हाथो में लकड़ी लिए गैर नृत्य कर रहे थे ढोल की धुन पर होने वाले इस नृत्य को देखने के हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद रहे ।


Conclusion:गैर की पुराणिक संस्कृति आज फिर से जीवंत हो उठी सांतपुर में गैर बड़े विशाल स्तर पर खेली जाती है । आबूरोड सहित जिले के कई अन्य हिस्सों में भी गैर नृत्य का आयोजन किया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.