सिरोही. राजस्थान के मारवाड़ के हिस्से में गैर की परम्परा आज भी कायम है. जिसमें युवाओं की ओर से गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाती है. सिरोही जिले के आबूरोड स्थित सांतपुर में शीतला सप्तमी के दिन विशाल गैर का आयोजन किया जाता है. जिसमें आबूरोड तहसील के विभिन्न गांवों से लोग गैर नृत्य करने सांतपुर के शीतला माता मंदिर में आते है. आज शाम को हुए गैर नृत्य में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया.
शीतला सप्तमी के दिन सांतपुर में होने वाले गैर नृत्य में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान युवा और वरिष्ठजन लोग हाथों में लकड़ी लिए गैर नृत्य कर रहे थे. ढोल की धुन पर होने वाले इस नृत्य को देखने हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
गैर की पौराणिक संस्कृति आज फिर से जीवंत हो उठी. सांतपुर में आज भी गैर बड़े विशाल स्तर पर खेली जाती है. आबूरोड सहित जिले के कई अन्य हिस्सों में भी गैर नृत्य का आयोजन किया गया.