ETV Bharat / state

सिरोही में कोरोना का कहर, एक माह में 6 हजार से अधिक मामले, 100 से ज्यादा मौतें - सिरोही कोरोना न्यूज

प्रदेश भर में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में सिरोही जिला भी कोरोना के प्रकोप से अछूता नहीं है. जिले में अप्रैल माह में ही 6109 मरीज सामने आए. वहीं एक महीने में कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध मिलाकर 123 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार कोरोना के मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है.

Sirohi Corona Updates, Death from Corona in Sirohi
सिरोही में कोरोना का कहर
author img

By

Published : May 4, 2021, 9:01 AM IST

सिरोही. जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में अप्रैल माह में 6 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल में 100 से अधिक मरीजों की मौतें हुई हैं. जिनमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध शामिल हैं. कोरोना की जब पहली लहर आई, तब भी इतना कहर देखने को नहीं मिला था. तब सितंबर माह में एक माह में 1384 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. वहीं 9 लोगों की मौत हुई थी.

सिरोही में कोरोना का कहर

इस बार कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. जिले में अप्रैल माह में ही 123 लोगों की मौत हो गई. जिसमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध शामिल हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मामले भी सामने आ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद लगातार लोगों से घर में रहने और सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.

पढ़ें- वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर अस्पताल में ठेका सफाई कर्मियों ने किया काम बंद

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने संदेश जारी कर बताया कि जिले में महामारी रेड अलर्ट के तहत कर्फ्यू घोषित है. जिस पर दिन में 12 बजे के बाद अगर कोई भी बेवजह घूमते पाया गया तो उसे संस्थागत आइसोलेट किया जायेगा.

वहीं जिले में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा आबूरोड में देखा जा रहा है. प्रशासन लगातार अपील करके लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. सीएमएचओ राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में 3833 कोरोना संक्रमित एक्टिव मामले हैं.

सिरोही. जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में अप्रैल माह में 6 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल में 100 से अधिक मरीजों की मौतें हुई हैं. जिनमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध शामिल हैं. कोरोना की जब पहली लहर आई, तब भी इतना कहर देखने को नहीं मिला था. तब सितंबर माह में एक माह में 1384 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. वहीं 9 लोगों की मौत हुई थी.

सिरोही में कोरोना का कहर

इस बार कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. जिले में अप्रैल माह में ही 123 लोगों की मौत हो गई. जिसमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध शामिल हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मामले भी सामने आ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद लगातार लोगों से घर में रहने और सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.

पढ़ें- वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर अस्पताल में ठेका सफाई कर्मियों ने किया काम बंद

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने संदेश जारी कर बताया कि जिले में महामारी रेड अलर्ट के तहत कर्फ्यू घोषित है. जिस पर दिन में 12 बजे के बाद अगर कोई भी बेवजह घूमते पाया गया तो उसे संस्थागत आइसोलेट किया जायेगा.

वहीं जिले में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा आबूरोड में देखा जा रहा है. प्रशासन लगातार अपील करके लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. सीएमएचओ राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में 3833 कोरोना संक्रमित एक्टिव मामले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.