सिरोही. जिले में कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में अप्रैल माह में 6 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं जिला अस्पताल में 100 से अधिक मरीजों की मौतें हुई हैं. जिनमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध शामिल हैं. कोरोना की जब पहली लहर आई, तब भी इतना कहर देखने को नहीं मिला था. तब सितंबर माह में एक माह में 1384 पॉजिटिव मामले सामने आए थे. वहीं 9 लोगों की मौत हुई थी.
इस बार कोरोना संक्रमण ने कहर बरपा रखा है. जिले में अप्रैल माह में ही 123 लोगों की मौत हो गई. जिसमें कोरोना पॉजिटिव और कोरोना संदिग्ध शामिल हैं. रोजाना सैकड़ों की संख्या में पॉजिटिव मामले भी सामने आ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद लगातार लोगों से घर में रहने और सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें- वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर अस्पताल में ठेका सफाई कर्मियों ने किया काम बंद
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने संदेश जारी कर बताया कि जिले में महामारी रेड अलर्ट के तहत कर्फ्यू घोषित है. जिस पर दिन में 12 बजे के बाद अगर कोई भी बेवजह घूमते पाया गया तो उसे संस्थागत आइसोलेट किया जायेगा.
वहीं जिले में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा आबूरोड में देखा जा रहा है. प्रशासन लगातार अपील करके लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहा है. सीएमएचओ राजेश कुमार ने बताया कि फिलहाल जिले में 3833 कोरोना संक्रमित एक्टिव मामले हैं.