सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में सियावा में रविवार को एक विवाहिता ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Married woman suicide case in Sirohi) ली. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के 12 घंटे बाद भी शव पेड़ से लटक रहा.
जानकारी के अनुसार सियावा के जोडियाफली में विवाहिता बबली पत्नी लुम्बाराम ने सुबह पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष को हादसे की सूचना दी गई. पर पीहर पक्ष से अब तक कोई मौके पर नहीं पहुंचा है. पीहर पक्ष के नहीं आने के कारण पिछले 12 घंटे से शव पेड़ पर लटक रहा है. पीहर पक्ष के आने के बाद ही पुलिस शव को पेड़ से उतार पाएगी. मौके पर सदर थाने के पुलिस जाब्ता तैनात है.
पढ़ें: Dholpur suicide case: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मामला दर्ज
क्या है पूरा मामला ? : जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के सियावा स्थिति जोड़ियाफली में एक विवाहिता का एक जंगल में पेड़ से लटकता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी विवाहिता की मौत की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार सियावा के जोड़ियाफली में विवाहिता बबली पत्नी लुम्बाराम सुबह शौच करने गई थी. काफी देर तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की इस दौरान बबली का शव घर से दूर जंगल में नीम के पेड़ से लटकता मिला.
घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. घटना के बाद मृतका के पीहर पक्ष को हादसे की सूचना दी गई, लेकिन पीहर पक्ष से खबर लिखे जाने तक कोई मौके पर नहीं पंहुचा था. पीहर पक्ष के नहीं आने के कारण पिछले 12 घंटे तक शव पेड़ पर लटकता रहा. फिलहाल, पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार घटनास्थल पर ही रखवाया है. मृतका के पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष में सामाजिक पंचायती का दौर जारी है, जिसके बाद पुलिस शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द करेगी.