सिरोही. शहर के समीप रामपुरा में एक शराब के ठेके पर रविवार शाम को सेल्समैन को सांप ने डस लिया, जिससे सेल्समैन गंभीर रूप से बीमार हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक सांप दुकान में अपने आप नहीं आया था, बल्कि एक व्यक्ति फ्री में शराब मांगने के लिए सांप के साथ वहां गया था. उसके हाथ में एक कट्टा था जिसमें सांप था. उसने दुकानदार से शराब के दो पव्वे मांगे. वहीं, बिना पैसों के पव्वे मांगने पर दुकानदार ने शराब देने से मना कर दिया. जिसके बाद व्यक्ति ने सेल्समैन नरेंद्र सिंह पर सांप फेंक दिया. सांप ने नरेंद्र सिंह के हाथ पर डस लिया.
जानकारी के अनुसार जिले के रामपुरा स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन नरेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि वो दुकान पर बैठा था, तभी एक स्नैक कैचर रणजीत जो होमगार्ड भी हैं, ठेके पर आया और शराब मांगने लगा. जिसके बाद उसे मना करने पर उसके पास मौजूद कोबरा को उसके ऊपर फेंक दिया. जिसके कारण नरेंद्र सिंह को जहर चढ़ गया और वो गंभीर रूप से बीमार हो गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से उसे सिरोही के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के बाद उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. साथ ही फ्री में शराब मांगने वाले व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है कि वो फ्री में शराब मांग रहा था, जिसके बाद उसे शराब नहीं देने पर उसने दुकानदार पर सांप फेंक दिया. बता दें कि सांप फेंकने वाला व्यक्ति सांप पकड़ने का विशेषज्ञ है और अक्सर सांप पकड़ने के लिए लोगों की मदद भी करता है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.