सिरोही. जिले के आबूरोड में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए एसडीएम गौरव सैनी के आदेश पर 30 अगस्त से लेकर 6 सितम्बर तक लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से शनिवार को अनलॉक-4 को लेकर एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें कोई भी राज्य बिना केंद्र की अनुमति के लॉकडाउन नहीं लगा सकता. जिसके बाद आबूरोड में लॉकडाउन निरस्त हो गया.
जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड में लगातार एक सप्ताह से कोरोना के मामले बढ़ रहे थे. जिसको लेकर जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और व्यापारियों से बैठक कर 30 अगस्त से लेकर 6 सितम्बर तक आबूरोड, तलहटी, सांतपुर में लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया था.
पढ़ें- भीलवाड़ा में लगा लॉकडाउन, जगह-जगह पुलिस जाप्ता तैनात
शुक्रवार को इसको लेकर एसडीएम गौरव सैनी की ओर से आदेश जारी किए गए थे. वहीं शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-4 का एडवाइजरी जारी की गई. जिसमें कोई भी राज्य बिना केंद्र की अनुमति के अपने राज्य में लॉकडाउन नहीं लगा सकता. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि लॉकडाउन है या नहीं.
केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के बाद एसडीएम गौरव सैनी ने रविवार को आदेश जारी कर लॉकडाउन को निरस्त किया. आदेश में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनलॉक- 4 की गाइडलाइंस का हवाला दिया. इस बीच आबूरोड में दोपहर तक कई दुकानें बंद रही. वही आदेश जारी होने के बाद लोगों ने अपने आने प्रतिष्ठान खोल लिए.