सिरोही. जालोर एसीबी ने सिरोही में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए (Jalore ACB action in Sirohi ) मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह की दलाली करते एडवोकेट अभिमन्यु सिंह व अनिल कुमार को रंगों हाथों पकड़ा है. एसीबी ने आरोपी के कब्जे से 4 लाख रुपए बरामद किए हैं. उधर पुरे मामले में एसीबी ने मण्डार से थानाधिकारी अशोक सिंह को भी गिरफ्तार किया है. एसीबी पूछताछ कर रही है.
यह कार्रवाई जालोर एसीबी अधिकारी महावीरसिंह राणावत के नेतृत्व में की गई. एडवोकेट व दलाल ने एक परिवादी से मण्डार थाने में दर्ज एक दुष्कर्म के मामले को कमजोर करने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी. एसीबी मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसीबी अधिकारी महावीर सिंह ने बताया की 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी. जिसपर 5 लाख रुपए में सौदा तय हुआ.
पढ़ेंः एसीबी की बड़ी कार्रवाई, जिला परिषद सदस्य 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एक लाख रुपए मंगलवार रात को दिया गया और बुधवार को रेवदर के पास एक होटल में 4 लाख रुपए देने के दौरान दलाल को रंगे हाथो पकड़ा. पुरे मामले में एसीबी ने दोनों दलाल सहित मण्डार एसएचओ अशोक सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एसीबी पूछताछ कर रही है. तीनों आरोपियों के ठिकानो को भी एसीबी टीम खंगाल रही है.