सिरोही. जिले में 48 घंटे के बारिश के अलर्ट के बाद शनिवार रात से बारिश का दौर जारी है. जिले के आबूरोड, माउंट आबू, रेवदर, मन्डार, पिन्डवाडा सहित जिला मुख्यालय पर जमकर बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश रेवदर में हुई जहां मेगा हाईवे सहित अन्य जगह पर पानी भर गया. जिससे लोगों को और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इधर बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है तो वहीं क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश से जलाशयों में भी पानी की आवक हुई. वहीं, कई इलाकों में तेज बरसात से सभी नदी नाले उफान पर आ गए और कई मार्ग पर पुल के उपर से बरसात का पानी बहने लगा.
पढ़ेंः राजस्थान बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया ध्वजारोहण
साथ ही लगातार हो रही बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली नहीं आने के कारण भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जिले भर में अभी भी रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. उधर माउंट आबू में मौसम सुहावना हो गया है. वीकेंड के चलते पर्यटक भी माउंट आबू पहुंच रहे है. जिले में बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क है.