सिरोही. जिले के सिरोही-रेवदर मार्ग पर मोकरोडा के पास एक गैस भरा टैंकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर गैस रिसाव ना हो इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी. गनीमत यह रही कि टैंकर पलटने के बाद मौके पर गैस का रिसाव नहीं हुआ.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के मोकरोडा के नजदीक एक गुजरात के कांडला से इंडियन गैस भरकर एक टैंकर सिरोही की तरफ आ रहा था. तभी एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया. लोगों के मन में डर था, कि कहीं टैंकर से गैस का रिसाव ना हो.
ये पढ़ेंः हनुमानगढ़ : डॉक्टर-एसडीएम की तु तु मैं मैं, VIDEO VIRAL
घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ देर के लिए यातायात रुकवाया. जिसके बाद तकनीकी टीम और जिला प्रशासन को हादसे की जानकारी दी. हादसे की जानकारी मिलती ही जिला कलेक्टर सुरेंद्र कुमार सोलंकी, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: जेके लोन अस्पताल से कुछ सुकून भरी खबर, जनवरी माह में शिशुओं की मौत का औसत रह गया आधा
बता दें कि टैंकर पलटने के बाद उसके आगे का हिस्सा और पीछे का हिस्सा अलग हो गया, जिसके चलते टैंकर पहाड़ी या किसी बडे़ पत्थर से नहीं टकरा पाया. वहीं हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया गया. जांच के बाद मौके पर यातायात सुचारू करवाया गया.