सिरोही. जिले से लगते गुजरात राज्य में पालनपुर के समीप मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही इकबालगढ़ पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. कार में फंसे घायल दो लोगों को बाहर निकालने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी.
घायलों को एंबुलेंस की मदद से पालनपुर पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शवों को निकालने में प्रशासन को दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा. कार के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से क्रेन की सहायता से शवों को निकालकर इकबालगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया. मृतक बीकानेर के गंगाशहर के निवासी हैं.
बता दें कि कार में सवार लोग गंगाशहर, बीकानेर निवासी शिवलाल पुत्र प्रेमचंद, हरिराम पुत्र बालूराम, छोटूराम पुत्र श्रीराम, देवेन्द्र पुत्र जेसराम और मनीराम पुत्र चुन्नीलाल कार में सवार होकर मंगलवार रात को मुंबई जा रहे थे. आबूरोड पर राजस्थान सीमा से निकलने के बाद गुजरात के पालनपुर के पास चित्रासनी के समीप ओवरब्रिज पर अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया. इससे इसमें सवार सभी फंस गए.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुर: NH-8 पर दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत, चालक समेत 2 की मौत
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेस मौके पर पहुंची. वहां मौजूद लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भिजवाया गया. हादसा इतना भयानक था कि हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.