ETV Bharat / state

अरावली की पहाड़ियों में लगी, वन विभाग ने पाया काबू

अरावली की पहाड़ियों में बुधवार शाम आग लग (fire in aravali hills) गई. आग लगने की वजह से वन संपदा को नुकसान हुआ है. रेंजर अर्जुन राम ने बताया कि माता देवी भाटनी की पहाड़ियों में आग लग गई थी. जिस पर काबू पाया लिया गया है.

fire in aravali hills
fire in aravali hills
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 11:04 AM IST

अरावली की पहाड़ियों में लगी

सिरोही. जिले में अरावली की पहाड़ियों में बुधवार शाम आग लग गई. यहां स्थित आबूरोड के माता देवी भाटनी गांव के ऊपर पहाड़ियों में भी आग गई. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. देलदर वन विभाग रेंजर अर्जुनराम 8 सदस्य टीम ने आग पर करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद रात 2 बजे आग पर काबू पाया. आग से लगभग 2 हेक्टर भूमि पर लगा सूखा चारा और वन सम्पदा को नुकसान हुआ.

वन विभाग दो टीमों ने 2 बजे पाया आग पर काबू : रेंजर अर्जुन राम ने बताया कि वन विभाग को बुधवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की मातादेवी की पहाड़ियों में धुआं उठता दिखाई दे रहा है. सूचना मिलने पर 8 सदस्य दो टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि करीब तीन किलोमीटर पैदल चढ़ाई के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम शुरू किया.

पढ़ें : चाकसू में बारातियों से भरी बस में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

परंपरागत तरीके से बुझाई आग, वन संपदा का हुआ नुकसान : रेंजर अर्जुन राम ने बताया कि आग करीब 2 हेक्टर से भी अधिक वन क्षेत्र में लगी हुई थी, जिसको बुझाने के लिए दो टीमे मौके पर बनाई गई और आग की फायर लाइन को काटा गया. जिससे आग आगे का फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि करीब 8 घंटे तक आग बुझाने के काम चला और रात 2 बजे आग पर काबू पाया गया. वहीं, इस आगजनी की घटना से सूखा चारा और वन संपदा का नुकसान हुआ है.

अरावली की पहाड़ियों में लगी

सिरोही. जिले में अरावली की पहाड़ियों में बुधवार शाम आग लग गई. यहां स्थित आबूरोड के माता देवी भाटनी गांव के ऊपर पहाड़ियों में भी आग गई. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. देलदर वन विभाग रेंजर अर्जुनराम 8 सदस्य टीम ने आग पर करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद रात 2 बजे आग पर काबू पाया. आग से लगभग 2 हेक्टर भूमि पर लगा सूखा चारा और वन सम्पदा को नुकसान हुआ.

वन विभाग दो टीमों ने 2 बजे पाया आग पर काबू : रेंजर अर्जुन राम ने बताया कि वन विभाग को बुधवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की मातादेवी की पहाड़ियों में धुआं उठता दिखाई दे रहा है. सूचना मिलने पर 8 सदस्य दो टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि करीब तीन किलोमीटर पैदल चढ़ाई के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम शुरू किया.

पढ़ें : चाकसू में बारातियों से भरी बस में अचानक लगी आग, पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

परंपरागत तरीके से बुझाई आग, वन संपदा का हुआ नुकसान : रेंजर अर्जुन राम ने बताया कि आग करीब 2 हेक्टर से भी अधिक वन क्षेत्र में लगी हुई थी, जिसको बुझाने के लिए दो टीमे मौके पर बनाई गई और आग की फायर लाइन को काटा गया. जिससे आग आगे का फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि करीब 8 घंटे तक आग बुझाने के काम चला और रात 2 बजे आग पर काबू पाया गया. वहीं, इस आगजनी की घटना से सूखा चारा और वन संपदा का नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.