माउंट आबू (सिरोही). होटल माउंट रीजेंसी में आज सुबह अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका की दमकल, वायुसेना की दमकल मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया गया. होटल के स्टॉफ रूम के पास ही बने गोदाम में भी आग लग गई, जिसके चलते लाखों रूपए का सामान जलकर खाक हो गया. घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है कि जब आग लगी तब स्टॉफ रूम में कोई नहीं था.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू की होटल माउंट रीजेंसी में सुबह अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. यह आग होटल माउंट रीजेंसी के पीछे स्थित स्टाफ रूम में लगी और देखते ही देखते यह आग विकराल रूप में तब्दील हो गई. स्टाफ रूम और पास ही बने स्टॉक रूम में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया.
जैसे ही आग लगने की जानकारी होटल स्टाफ को मिली तो होटल स्टाफ ने तुरंत इसकी जानकारी माउंट आबू नगर पालिका के फायर ब्रिगेड को दी. जिस पर नगर पालिका के फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं, कुछ ही देर में वायु सेना की दमकल भी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पालिका अध्यक्ष जीतू राणा और प्रतिपक्ष नेता सुनील आचार्य भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया.