सिरोही. आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के आबकारी में आपसी विवाद में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने चार लोगों के साथ जबरदस्त मारपीट की. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए, जिनका ट्रॉमा सेंटर में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे ब्यावर निवासी चार लोग आपसी विवाद को लेकर शहर आबकरी क्षेत्र स्थित हरिजन बस्ती में पहुंचे थे, जहां कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया. घटना में मौके पर ब्यावर से आए लोगों के साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर मारपीट की, जिसमें चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें : ससुर से अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी और बेटी को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सिरोही रेफर किया गया. इस दौरान एक युवक दिनेश प्रजापत की मौत हो गई. वहीं, घटना में जगदीश सिंह, महेंद्र सिंह व सुभाष निवासी ब्यावर घायल हो गए, जिनका गंभीर स्थिति में सिरोही में उपचार जारी है. घटना की सूचना के बाद एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, सीओ अचल सिंह देवड़ा और शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक दिनेश के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.
ब्यावर से परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि शुक्रवार रात किसी अज्ञात विवाद को लेकर हरिजन बस्ती के कुछ लोगों ने ब्यावर के चार लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें एक की मौत हो गई. मृतक के परिजनों के आने पर रिपोर्ट देने के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है. रिपोर्ट दर्ज होने पर पुष्टि हो पाएगी कि किस बात को लेकर विवाद हुआ था.