सिरोही. माउंट आबू में जहां बिना अनुमति के निर्माण करने पर रोक है. यदि प्रशासन को निर्माण होने की जानकारी मिलती है तो उसके बाद प्रशासन उस पर कार्रवाई करता हुआ नजर आता है. इसी कड़ी में जिले के माउंट आबू में बुधवार नगर पालिका के अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण हटाओ दस्ते द्वारा माउंट आबू के हेटम जी गांव में अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दरमियान मकान मालिक ने सहायक राजस्व निरीक्षक शैताना राम के साथ मारपीट और अन्य कर्मचारियों के साथ अभद्रता का व्यवहार किया.
जानकारी के अनुसार माउंट आबू में निर्माण को रोकने बावजूद धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं. पालिका क्षेत्र के हेटमजी में बिना स्वीकृति के अवैध निर्माण होने की शिकायत मिलने पर नगर पालिका की दस्ते की निर्माण स्थल पर पहुंची और निर्माणकर्ता से अनुमति और दस्तावेज मांगे. पालिका की टीम के दस्तावेज मांगने पर निर्माणकर्ता राजकुमार द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया.
जिस पर पालिका की टीम जेसीबी की मदद से निर्माण को तोड़ने लगी. निर्माण तोड़ता देख राजकुमार एसआई शैतानाराम से उलझ गया और गाली-गलौज करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया की निर्माणकर्ता ने एसआई पर ईंट से हमलावरों कर दिया. ईंट सिर पर लगते ही एसआई बेहोश होकर गिर गए.
यह भी पढ़ें- सिरोहीः शिवगंज नगरपालिका की अध्यक्ष कंचन सोलंकी दोबारा निलंबित
आनन फानन में एसआई को राजकीय अस्पताल ले जाया गया. जंहा प्राथमिक उपचार के बाद गलोबल अस्पताल रैफर किया गया. वहीं पूरे मामला में नगरपालिका द्वारा निर्माणकर्ता राजकुमार के खिलाफ राजकार्य में बाधा का माउंट आबू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.