ETV Bharat / state

अवैध गैस गोदाम पर रसद विभाग की कार्रवाई, 184 सिलेंडर जब्त - अवैध गैस गोदाम पर रसद विभाग की कार्रवाई

सिरोही के अर्बुदा औद्योगिक क्षेत्र में रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 184 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए (184 illegal gas cylinders seized in raid) हैं. जब्त किए गए सिलेंडर्स को सिरोही की इंडियन गैस एजेंसी को सुपुर्द किए गए हैं.

domestic and commercial gas cylinder illegal sale, 184 gas cylinders seized in Sirohi
अवैध गैस गोदाम पर रसद विभाग की कार्रवाई, 184 सिलेंडर जब्त
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:14 PM IST

सिरोही. जिला रसद विभाग ने शुक्रवार देर शाम को जिले के आबूरोड गांधीनगर स्थित अर्बुदा औद्योगिक क्षेत्र में एक गैस गोदाम पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए. यहां घरेलू और वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों का अवैध बेचान हो रहा था. कार्रवाई में 184 सिलेंडर जब्त किए गए (184 illegal gas cylinders seized in raid) हैं.

जिला रसद अधिकारी राहुल जादौन ने बताया कि पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी की गांधीनगर क्षेत्र में एक गोदाम पर अवैध रूप से सिलेंडर रखकर बिक्री की जा रही है. जिसपर पर शुक्रवार शाम को गोदाम पर दबिश दी गई. मौके पर भारी संख्या में घरेलू व वाणिज्यिक सिलेंडर मिले. मौके से 184 सिलेंडर जब्त किए गए हैं. यह गोदाम बशीर खान नाम का व्यक्ति चला रहा था. मौके पर अवैध रूप से सिलेंडर की बिक्री की जाती थी. जब्त किए गए सिलेंडर्स को सिरोही इंडियन गैस एजेंसी को सुपुर्द किया गया है. कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक सहीराम, वरिष्ठ सहायक नकुल चौहान मौजूद रहे.

सिरोही. जिला रसद विभाग ने शुक्रवार देर शाम को जिले के आबूरोड गांधीनगर स्थित अर्बुदा औद्योगिक क्षेत्र में एक गैस गोदाम पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए. यहां घरेलू और वाणिज्यिक गैस सिलेंडरों का अवैध बेचान हो रहा था. कार्रवाई में 184 सिलेंडर जब्त किए गए (184 illegal gas cylinders seized in raid) हैं.

जिला रसद अधिकारी राहुल जादौन ने बताया कि पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी की गांधीनगर क्षेत्र में एक गोदाम पर अवैध रूप से सिलेंडर रखकर बिक्री की जा रही है. जिसपर पर शुक्रवार शाम को गोदाम पर दबिश दी गई. मौके पर भारी संख्या में घरेलू व वाणिज्यिक सिलेंडर मिले. मौके से 184 सिलेंडर जब्त किए गए हैं. यह गोदाम बशीर खान नाम का व्यक्ति चला रहा था. मौके पर अवैध रूप से सिलेंडर की बिक्री की जाती थी. जब्त किए गए सिलेंडर्स को सिरोही इंडियन गैस एजेंसी को सुपुर्द किया गया है. कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक सहीराम, वरिष्ठ सहायक नकुल चौहान मौजूद रहे.

पढ़ें: रसद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार लीटर गैस से भरा टैंकर, 74 कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.