सिरोही. जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में स्थित मकावल पॉवर हाउस में युवक का शव फंदे से लटकता हुआ मिला. इसके बाद इस घटना की सूचना रेवदर थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही रेवदर थानाधिकारी पदम सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. वहीं, ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले रेवदर थाना क्षेत्र के मकावल में पॉवर हाउस है. जहां संविदा पर गणेश राम प्रजापत कार्य करता था. जानकारी के अनुसार उसका शव पावर हाउस के रूम में लटकता मिला. इस घटना की सूचना युवक के परिजन और ग्रामीण को मिली, उन लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी रेवदर थाने को दी.
यह भी पढ़ें- सिरोही: पुलिस ने बंद करवाया सुंदरकांड पाठ, ग्रामीणों ने दिया धरना, कांस्टेबल लाइन हाजिर
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी कल्याण मल मीणा, रेवदर सीओ फाउलाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समझाइस का प्रयास किया पर ग्रामीण नहीं माने. इस दौरान रेवदर एसडीएम, विधुत विभाग के एक्सईएन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.