ETV Bharat / state

सिरोही: कोयंबटूर से 2480 किमी की दूरी तय कर पहुंचा आबूरोड, 14 दिन के लिए होम आइसोलेट

author img

By

Published : Apr 28, 2020, 7:25 PM IST

देशभर में लॉकडाउन के चलते अलग-अलग राज्यों में फंसे लोग अपने गृह राज्य आने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. इसी क्रम में पाली जिले के सोजत निवासी गोविंदराम 2480 किमी का रास्ता तय कर सिरोही के आबूरोड पहुंचे, जहां प्रशासन की ओर से उनकी जांच कर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की बात कही गई है.

सिरोही की खबर, sirohi news
कोयंबटूर से 2480 किमी की दूरी तय कर पहुंचा आबूरोड

सिरोही. देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. इसी कारण कई राजस्थानी प्रवासी गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में फंसे है, जो किसी ना किसी तरीके से राजस्थान आने के लिए घर से निकल पड़े हैं. ऐसी ही एक दास्तां है, पाली जिले के सोजत निवासी गोविंदराम की, जो तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर में व्यापार करता है.

कोयंबटूर से 2480 किमी की दूरी तय कर पहुंचा आबूरोड

लॉकडाउन के चलते वह बाइक पर सवार होकर निकल पड़ा. इस बीच महाराष्ट्र के धुलिया में आकर उसकी बाइक खराब हो गई तो वह वहीं पर बाइक छोड़कर पैदल ही वहां से निकल पड़े. इसके बाद तकरीबन 750 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर राजस्थान सीमा में प्रवेश किया. इस दौरान उन्हें सिरोही जिले आबूरोड पहुंचने पर प्रशासन ने उसे रोका और वहां उसकी स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान जांच के बाद प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के अनुसार रोडवेज की बस से उसे अपने घर भेजा गया, जंहा वे 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे.

पढ़ें- सिरोही: अन्य राज्यों में फंसे प्रदेशवासियों को लाने के लिए तैयारियां शुरू, सांसद देवजी पटेल ने लिया जायजा

जानकारी के अनुसार सोजत के बुटेलाव गांव निवासी गोविंद राम का घर से 2480 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के कोयम्बटूर में व्यापार है. देशभर में फैले कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन किया गया, जिससे सारे कामकाज बंद है. इसी बीच 11 अप्रैल को गोविंदराम कोयंबटूर से अपनी बाइक को लेकर घर के लिए निकला. मोटरसाइकिल से लगभग 1730 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जब वह महाराष्ट्र के धूलिया पहुंचा तो उसकी बाइक खराब हो गई.

इस दौरान जब काफी प्रयास के बाद भी बाइक ठीक नहीं हो सकी, तो उसने अपनी बाइक को एक होटल पर छोड़ दिया और वहीं से पैदल रवाना हो गया. जिसके बाद 750 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके सोमवार को राजस्थान की सीमा में गोविंदराम ने प्रवेश किया, जंहा उसे रोककर कैम्प में ले जाया गया.

पढ़ें- सिरोहीः दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों और मजदूरों को लाने की कवायद शुरू

गोविंद ने बताया कि राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने के बाद उसने राहत की सांस ली. वहां पहुंचने पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पहुंचने पर उसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया और स्क्रीनिंग के बाद बस से घर की ओर रवाना किया गया. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई लोग घर जाने के लिए पैदल बॉर्डर पहुंचे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते सीमाओं को सील कर दिया था और उन्हें गुजरात के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया था.

सिरोही. देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है. इसी कारण कई राजस्थानी प्रवासी गुजरात सहित अन्य प्रदेशों में फंसे है, जो किसी ना किसी तरीके से राजस्थान आने के लिए घर से निकल पड़े हैं. ऐसी ही एक दास्तां है, पाली जिले के सोजत निवासी गोविंदराम की, जो तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर में व्यापार करता है.

कोयंबटूर से 2480 किमी की दूरी तय कर पहुंचा आबूरोड

लॉकडाउन के चलते वह बाइक पर सवार होकर निकल पड़ा. इस बीच महाराष्ट्र के धुलिया में आकर उसकी बाइक खराब हो गई तो वह वहीं पर बाइक छोड़कर पैदल ही वहां से निकल पड़े. इसके बाद तकरीबन 750 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर राजस्थान सीमा में प्रवेश किया. इस दौरान उन्हें सिरोही जिले आबूरोड पहुंचने पर प्रशासन ने उसे रोका और वहां उसकी स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान जांच के बाद प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के अनुसार रोडवेज की बस से उसे अपने घर भेजा गया, जंहा वे 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे.

पढ़ें- सिरोही: अन्य राज्यों में फंसे प्रदेशवासियों को लाने के लिए तैयारियां शुरू, सांसद देवजी पटेल ने लिया जायजा

जानकारी के अनुसार सोजत के बुटेलाव गांव निवासी गोविंद राम का घर से 2480 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के कोयम्बटूर में व्यापार है. देशभर में फैले कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन किया गया, जिससे सारे कामकाज बंद है. इसी बीच 11 अप्रैल को गोविंदराम कोयंबटूर से अपनी बाइक को लेकर घर के लिए निकला. मोटरसाइकिल से लगभग 1730 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जब वह महाराष्ट्र के धूलिया पहुंचा तो उसकी बाइक खराब हो गई.

इस दौरान जब काफी प्रयास के बाद भी बाइक ठीक नहीं हो सकी, तो उसने अपनी बाइक को एक होटल पर छोड़ दिया और वहीं से पैदल रवाना हो गया. जिसके बाद 750 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके सोमवार को राजस्थान की सीमा में गोविंदराम ने प्रवेश किया, जंहा उसे रोककर कैम्प में ले जाया गया.

पढ़ें- सिरोहीः दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों और मजदूरों को लाने की कवायद शुरू

गोविंद ने बताया कि राजस्थान की सीमा में प्रवेश करने के बाद उसने राहत की सांस ली. वहां पहुंचने पर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पहुंचने पर उसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया और स्क्रीनिंग के बाद बस से घर की ओर रवाना किया गया. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई लोग घर जाने के लिए पैदल बॉर्डर पहुंचे थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते सीमाओं को सील कर दिया था और उन्हें गुजरात के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.