सिरोही. जिले में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच आम लोगों को जागरूक बनाने का काम भी बड़े स्तर पर जारी है. आम जनता को समझाया जा रहा है कि कुछ सामान्य बातों की सावधानी बरती जाए, तो कोरोना वायरस का सफलतापूर्वक सामना किया जा सकता है.
कोरोना वायरस का इलाज नहीं है, लेकिन भारत में इसके मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. सिरोही में अब तक 18 मरीजों को स्वस्थ्य कर घर भेजा जा चुका है. सभी को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इनमें एक 82 वृद्धा भी शामिल है. सिरोही के राजकीय महाविद्यालय में स्थापित किए कोरोना आइसोलेशन सेंटर से 8 मरीजों को डिस्चार्ज कर अपने घर भेजा.
पढ़ेंः 3 बीमारियों के बावजूद आरती विजयवर्गीय ने POSITIVE सोच से CORONA को हराया
सीएमएचओ डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि 82 वर्षीय महिला ने कोरोना को हरा कोरोना पर बड़ी जीत हासिल की है. इस मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम में स्वस्थ हुए सभी मरीजों का ताली बजाकर अभिवादन किया और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए घर के लिए विदा किया. वहीं अब तक सिरोही में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज नेगेटिव होकर सकुशल अपने घर लौट चुके है. सिरोही में सीमित संसाधनों के बीच चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है.
पढ़ेंः वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया
उम्र के आखरी पड़ाव पर जिले के हालिवाडा में एक 82 वर्षीय वृद्ध माहिला को कोरोना पॉजिटिव हो गया था. उन्होंने भी कोरोना को मात दे दी. उनके हौसले से अन्य कोरोना पॉजिटिव भी खुद को आत्मविश्वास दिला रहे है कि कोरोना पर जीत हासिल की जा सकती है. वहीं सीएमएचओ ने बताया की उम्मीद है सिरोही में आइसोलेशन में भर्ती सभी कोरोना मरीज जल्द ही स्वस्थ होकर घर सकुशल लौटेंगे.