सिरोही. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सीएम अशोक गहलोत के वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम बौखलाहट में सरासर झूठ बोल रहे हैं. जोशी ने सोमवार को सिरोही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए यह बात कही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मई को होने वाले आबूरोड दौरे को लेकर सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों से वार्ता. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सर्वप्रथम राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे और वहां पर राजस्थान को विभिन्न सौगातें देंगे. हाइवे, रेलवे और चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेक सौगातें देंगे. साथ ही 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे, जिसमें सिरोही का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है. इसके बाद वे आबूरोड स्थित मानपुर हवाई पट्टी पर होने वाली सभा में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री की होने वाली सभा को लेकर सभी भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
पढ़ेंः गहलोत की तारीफ में राजे को दिखी साजिश, जानिए क्या कहा पूर्व सीएम वसुंधरा ने
वहीं उन्होंने अशोक गहलोत की ओर से वसुंधरा राजे के बारे में दिए गए बयान पर कहा कि गहलोत सरासर झूठ बोल रहे हैं. वे बौखलाए हुए हैं. बाड़मेर में हुई सभा के बाद वे बौखला गए हैं, जिसके कारण इस तरह का झूठ भी सभी के सामने बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, अपराध, महिला उत्पीड़न ऐसे तमाम अपराधों में सबसे आगे चल रही है. जिसका खामियाजा प्रदेशवासियों को भुगतना पड़ रहा है. सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत ने पिछली बार बहुमत ना होते हुए भी सरकार चलाई और पूरा हाथी निगल गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा के प्रदेश के सभी नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.