सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का (Bjp State Training Camp) विधिवत उद्घाटन ज्ञान सरोवर में किया गया. तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय स्तर के संगठन के पदाधिकारियों द्वारा आज प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज प्रशिक्षण देंगे. आज दीप जलाकर इसका परम्परानुसार आगाज किया गया.
तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी कि रीति नीति समेत जनता के बीच पार्टी की पहुंच बनाने को लेकर सत्र आयोजित होंगे (Bjp 3 days Training Camp). तीन दिन तक अन्य कई केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता शिरकत करेंगे. इस दौरान संगठन संरचना को लेकर भी राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे.
![BJP In Mount Abu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_10072022115113_1007f_1657434073_343.jpg)
पहुंचे ये दिग्गज: प्रशिक्षण वर्ग में (Bjp 3 days Training Camp)भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद देवजी पटेल, सीपी जोशी, प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, अशोक परनामी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.