सिरोही. ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही में रीको ऑफिस के बाबू को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगों हाथों पकड़ा है. घुसखोर बाबू ने यह रिश्वत रीको में प्लॉट आवंटित करवाने की एवज में मांगी थी.
रिश्वतखोर बाबू जलील खान को एसीबी ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जिससे पूछताछ जारी है. यह कार्रवाई सिरोही एसीबी एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई है.
जानकारी के अनुसार सुमेरपुर निवासी विष्णु अग्रवाल और उसके एक मित्र का बड़गांव स्थित रीको में प्लॉट आवंटित हुआ था, जिसे उनके तरफ से खरीदा गया था. आवंटित हुए प्लॉट पर लीज डीड को जारी करने की एवज में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधन रीको कार्यालय सिरोही के बाबू की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा था और दोनों प्लॉट की लीज डीड जारी करने के लिए 4-4 हज़ार की रिश्वत मांगी जा रही थी, जिस पर प्रार्थी ने एसीबी सिरोही को इसकी शिकायत की.
यह भी पढ़ेंः सलमान खान की ट्रांसफर पिटीशन पर टली सुनवाई...वकील ने लिया स्थगन, अब 23 अगस्त को होगी सुनवाई
सिरोही एसीबी ने शिकायत को सत्यापन किया और उसके बाद सोमवार को पार्थी जैसे ही पैसे देकर कार्यालय से बाहर निकाला तो एसीबी की टीम एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में अंदर पहुंची और रंगे हाथों 8 हज़ार की रिश्वत लेते बाबू जलील खान को गिरफ्तार किया. एसीबी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी की कार्रवाई के बाद ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है.