सिरोही. ईडी ने सरूपगंज के भारजा में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी के डायरेक्टर ने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी कि एनफोर्समेंट विभाग ने फर्जी डिग्रियों के प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के डायरेक्टर राजकुमार राणा और उनके परिवार से जुड़े लोगों की संपत्ति जब्त की है.
-
ED attaches land, residential house, commercial building in Himachal Pradesh, Rajasthan and FDRs totaling to ₹ 194.17 Cr. under PMLA belonging to Raj Kumar Rana, Chairman of Manav Bharti Charitable Trust and his family members in fake degree scam case.
— ED (@dir_ed) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ED attaches land, residential house, commercial building in Himachal Pradesh, Rajasthan and FDRs totaling to ₹ 194.17 Cr. under PMLA belonging to Raj Kumar Rana, Chairman of Manav Bharti Charitable Trust and his family members in fake degree scam case.
— ED (@dir_ed) January 29, 2021ED attaches land, residential house, commercial building in Himachal Pradesh, Rajasthan and FDRs totaling to ₹ 194.17 Cr. under PMLA belonging to Raj Kumar Rana, Chairman of Manav Bharti Charitable Trust and his family members in fake degree scam case.
— ED (@dir_ed) January 29, 2021
उन्होंने ट्वीट में बताया कि हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में इनसे जुड़ी जमीन, रिहायशी मकान, व्यावसायिक भवन और एफडीआर अटैच की गई है, जिनकी कुल लागत करीब 194.17 करोड़ रुपये है. मानव सेवा चैरिटेबल संस्थान के डायरेक्टर राजकुमार राणा ने सिरोही जिले के सरूपगंज तहसील में माधव यूनिवर्सिटी खोली हुई है, ये निजी विश्वविद्यालय है. हिमाचल प्रदेश में मानव सेवा संस्थान से जुड़ी मानव भारती यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री घोटाले के तार यहां से भी जुड़े हुए हैं.
सरूपगंज स्थित सब रजिस्ट्रार ऑफिस भावरी के सब रजिस्ट्रार चोखाराम ने बताया कि ईडी ने राजकुमार और उनके परिजनों से जुड़ी संपत्ति अटैच करने की सूचना दी है. ईडी इस तरह की सूचना इसलिए देती है कि अटैच की गई संपत्ति का बेचान उनकी एनओसी मिलने से पहले ना हो. हिमाचल प्रदेश में सोलन के पास स्थित लाडो गांव में मानव भारती विश्विद्यालय स्थित है, इसके खिलाफ वहां की पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं.
इन दो प्रकरणों में से एक प्रकरण रेगुलेटरी कमीशन की शिकायत पर और दूसरा बिना चेक की हुई आंसर शीट मिलने पर दर्ज किया था. एसपी सोलन की अगुवाई में पूरे प्रकरण में एसआईटी गठित की गई थी. जांच के दौरान 30 हार्ड डिस्क, आंसर शीट और पेन ड्राइव कब्जे में लिए थे. इस जांच के दौरान सोलन पुलिस ने मानव भारती की सिस्टर कन्सर्न सरूपगंज स्थित माधव यूनिवर्सिटी की भी खाली और बिना चेक की हुई आंसर शीट बरामद की थी. वहीं, इस मामले में राजकुमार राणा को गिरफ्तार भी किया गया था.