ETV Bharat / state

Road accident in Sirohi: ओवरटेक के चक्कर में ऑटो को मारी टक्कर, 9 लोग घायल - ऑटो में सवार 9 सवारियां घायल

सिरोही के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के रेवदर रोड पर गणका के पास एक ऑटो ने ओवरटेक के दौरान आगे चल रहे ऑटो को टक्कर मारी दी. इसमें ऑटो में सवार 9 सवारियां घायल हो गईं.

Auto turned over after hit by other auto in Sirohi, 9 injured
ओवरटेक के चक्कर में ऑटो को मारी टक्कर, 9 लोग घायल
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 5:36 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित रेवदर रोड पर गणका के पास सोमवार दोपहर एक ऑटो चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे दूसरे ऑटो को टक्कर मारी और फरार हो गया. टक्कर के बाद आगे चल रहा ऑटो पलट गया जिसमें 9 लोग घायल हो गए.

सदर थाने के हैड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि एक ऑटो मानपुर से धामसरा की ओर जा रहा था. जिसमें सवरियां भरी हुई थीं. उसी दौरान रेवदर रोड और गणका के पास एक ऑटो पीछे से तेज गति और लापरवाही से चलते हुए ओवरटेक किया. साइड में टक्कर मार वह मौके से फरार हो गया. टक्कर से आगे चल रहा ऑटो पलट गया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी. जिसपर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया.

पढ़ेंः Road Accident in Sri Ganganagar : ओवरटेक के चक्कर में बस ने मारी ट्रक को टक्कर, हादसे में 20 से अधिक लोग घायल

हादसे में प्रवीण पुत्र तेजाराम भील, सुखी देवी आवल, चटक देवी पत्नी मंशाराम आवल, तुलसीदेवी पत्नी राजाराम प्रजापत आवल, विक्रम पुत्र राजू, साधना पुत्री राजू निवासी, सुगना पत्नी रिजमाराम गरासिया व टीपाली पुत्री देवाराम घायल हो गए. हैड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि पीछे से आ रहा ऑटो आगे चल रहे ऑटो से ओवरटेक करने के चक्कर में साइड में टक्कर मार गया. इससे आगे चल रहा ऑटो पलट गया. पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश कर रही है.

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित रेवदर रोड पर गणका के पास सोमवार दोपहर एक ऑटो चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे दूसरे ऑटो को टक्कर मारी और फरार हो गया. टक्कर के बाद आगे चल रहा ऑटो पलट गया जिसमें 9 लोग घायल हो गए.

सदर थाने के हैड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि एक ऑटो मानपुर से धामसरा की ओर जा रहा था. जिसमें सवरियां भरी हुई थीं. उसी दौरान रेवदर रोड और गणका के पास एक ऑटो पीछे से तेज गति और लापरवाही से चलते हुए ओवरटेक किया. साइड में टक्कर मार वह मौके से फरार हो गया. टक्कर से आगे चल रहा ऑटो पलट गया. घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी. जिसपर पुलिस और एम्बुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल भर्ती करवाया.

पढ़ेंः Road Accident in Sri Ganganagar : ओवरटेक के चक्कर में बस ने मारी ट्रक को टक्कर, हादसे में 20 से अधिक लोग घायल

हादसे में प्रवीण पुत्र तेजाराम भील, सुखी देवी आवल, चटक देवी पत्नी मंशाराम आवल, तुलसीदेवी पत्नी राजाराम प्रजापत आवल, विक्रम पुत्र राजू, साधना पुत्री राजू निवासी, सुगना पत्नी रिजमाराम गरासिया व टीपाली पुत्री देवाराम घायल हो गए. हैड कांस्टेबल किशोर सिंह ने बताया कि पीछे से आ रहा ऑटो आगे चल रहे ऑटो से ओवरटेक करने के चक्कर में साइड में टक्कर मार गया. इससे आगे चल रहा ऑटो पलट गया. पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.