सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित रेडवाकला के दुनाकाकर में आदिवासी क्षेत्र में रविवार देर शाम को धर्म परिवर्तन कराने का खुलासा हुआ है. जब हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने धर्म परिवर्तन का विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर आबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और केरल से आए परिवार को हिरासत में लिया.
जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य रेडवा कलां के दुनाकाकर में आदिवासी परिवार के धर्म परिवर्तन की हिंदू संगठनों को सूचना मिली. जानकारी में आया कि चार आदिवासी परिवारों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिस पर संगठन के पदाधिकारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि आदिवासी महिलाओं को एक कुंड में नहलाया जा रहा है और केरल से आए परिवार द्वारा बीमारी भगाने का दावा किया जा रहा है.
वहीं लालच में आकर परिवार केरल के आये लोगों के कहे अनुसार सब कार्य कर रहा है. कुंड में नहाने के बाद मौके पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना अधिकारी आनंद कुमार जाप्ता के मौके पर पहुंचे. पुलिस ने केरल से आए युवक से पूछताछ की तो आदिवासी महिलाएं पुलिस के विरोध में उतर कर युवक को घेर लिया और पूछताछ करने का विरोध जताया. हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के अनुसार आबूरोड के आदिवासी क्षेत्र में लोगों को बरगलाया जा रहा है और भ्रमित कर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है.
पढ़ें- अलवर: असहाय महिलाओं के लिए अपना घर महिला आश्रम का हुआ उद्घाटन
पुलिस के पहुंचने पर केरल के सिमोन और उसके परिवार ने पुलिस के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और महिलाओं की आड़ लेकर घर के अंदर बैठ गया. इस दौरान हिरासत में लेने के लिए पुलिस गई तो महिलाओं ने विरोध जताया. करीब 1 घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार पुलिस सिमोन के परिवार को हिरासत में लेकर आबूरो सदर थाने पहुंची. जहां पर उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.