सिरोही. चक्रवात तौकते का असर प्रदेश के गुजरात से सटे सिरोही जिले पर भी रहेगा. चक्रवात के असर के चलते अलर्ट जारी किया गया है. सभी उपखण्ड पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- नसीराबाद में सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मनाया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो
सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की ओर से जारी अलर्ट में बताया गया है कि 16 मई से लेकर 19 मई तक चक्रवात का असर जिले पर रहेगा. माउंट आबू, शिवगंज, पिण्डवाड़ा, सिरोही और रेवदर उपखण्ड अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मुनादी कर चक्रवात से बचने की अपील
ग्रामीण और शहरी इलाकों में मुनादी कर लोगों को चक्रवात से बचने की अपील की जा रही है. खेतों में पड़ी फसल के सुरक्षित भण्डारण के निर्देश दिए गए हैं. तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना को देखते हुए निचली बस्ती में प्रशासन को अलर्ट रहने कहा गया है. कच्चे मकानों से लोगो को दूर रहने की अपील की जा रही है.
घरों में रहने की हिदायत
लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है. तेज बिजली के चमकने से नुकसान हो सकता है. जिले की आपदा टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. कंट्रोल रूम पर आपदा से बचाव का जरुरी सामान रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन चक्रवात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.
मौसम में बदलाव
जिले में सुबह से ही बादल छाये हुए हैं. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में दोपहर के समय हल्की बूंदाबंदी का दौर भी देखने को मिला. प्रशासन ने चक्रवात को लेकर जरूरी ठोस कदम उठा लिए हैं.