सिरोही. राजस्थान में सिरोही जिले के कालंद्री कस्बे में वायु सेना के जवान ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जवान एक दिन पहले (Air Force jawan dies by Suicide in Sirohi) ही छुट्टी लेकर घर आया था. घटना की जानकारी मिलने पर कालंद्री थानाधिकारी गनी मोहम्मद अस्पताल पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने जानकारी देकर बताया कि कालंद्री कस्बा स्थित वैजनाथ कॉलोनी निवासी एयरफोर्स का जवान निर्मल कुमार (30) छुट्टी लेकर 2 अक्टूबर को अपने घर आया था. 3 अक्टूबर को उसने अपने घर के कमरे मे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने निर्मल को फंदे से लटका देख, उसे आनन-फानन में कलंदरी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें. जैसलमेर में बीएसएफ जवान ने की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं
जम्मू-कश्मीर में तैनात था जवान : जवान निर्मल कुमार विंग 39 एयरफोर्स में CPL पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात (Air Force Jawan Found hanging in Sirohi) था. भाई के रिपोर्ट देने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं, पुलिस ने घर का मौका मुआयना करते हुए उस कमरे को लॉक कर दिया है. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का खुलसा नहीं हुआ है.