आबूरोड (सिरोही). कोरोना वायरस के प्रकोप का असर पिछले तीन दिनों से सिरोही जिले में भी देखने को मिला है. जिले में 3 दिनों में 3 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड के मध्य में रहने वाले एक परिवार की महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसे आइसोलेशन वार्ड में रखा हुआ है और उपचार जारी है.
वहीं शहर के 10 वार्डों में कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. सिरोही जिले में अब तक तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. तीनों ही संक्रमित मरीज गुजरात के रेड जोन इलाके अहमदाबाद से सिरोही आए हैं. तीनों को चिकित्सा विभाग ने आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया और उनका उपचार जारी है.
उधर सभी कोरोना प्रभावित इलाके में कर्फ्यू लगाया गया है. जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं लोगों को कर्फ्यू के दौरान आवश्यक चीजें मिलती रहें इसके लिए वार्ड के अनुसार टीम बनाकर दूध, सब्जी और किराने के सामान का वितरण किया जा रहा है.
पढ़ें: डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव
रविवार को उपखंड अधिकारी रविंद्र गोस्वामी, पुलिस उपाधीक्षक प्रवीण कुमार, तहसीलदार दिनेश आचार्य, शहर थानाधिकारी अनिल कुमार सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर का निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील भी की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शहर थानाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान लोगों को परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा जा रहा है. अनावश्यक रूप से बाहर घूमने पर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.