सिरोही. जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम सतर्क नजर आ रही है. जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से 300 टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें जिले के प्रत्येक घर में जाकर जांच कर रही है. साथ ही जिले के प्रत्येक बॉर्डर पर बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच भी की जा रही है.
वहीं प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में आने वाले पर्यटकों की भी स्क्रीनिंग करके जांच की जा रही है. जिले के मुख्य मार्ग ट्रेन, सड़क मार्ग सभी की बॉर्डर पर भी चिकित्सा विभाग की टीम में लगा दी गई है, जो बाहर से आने वाले व्यक्ति की जांचकर जिले में प्रवेश किया जा रहा है.
वहीं सिरोही जिले के माउंटआबू में होटल एसोसिएशन की ओर से होटल और प्रतिष्ठान पूर्णतया से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. जिले के कई बड़े शहर भी बंद नजर आ रहे हैं. वहीं जिले में अब तक कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं देखा गया है. जिले में अभी तक कोरोना वायरस के एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. वायरस की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की टीम लगातार गंभीर दिख रही है.
यह भी पढ़ें- सिरोही में पुलिस ने पकड़ा 3 किलो अफीम, दो गिरफ्तार
वहीं जिले में 12 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. सर्दी जुकाम के मरीजों को हों क्वाराटाइन किया जा रहा है. माउंट आबू, आबूरोड सहित जिले में अब तक 49 लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है. माउंट आबू में साउथ अफ्रीका से आए छात्र को ऐतिहात के तौर पर गलोबल अस्पताल में आइसोलेशन में शिफ्ट किया गया है. वहीं उसके परिजनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.