सिरोही. मण्डार थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण (girl kidnapped in Sirohi) कर दुष्कर्म करने के प्रयास मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग गई और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की सतर्कता के चलते मामले में आरोपी को 24 घंटे के भीतर दस्तयाब करने में सफलता मिली.
मंडार थाना में 7 अगस्त शनिवार को एक रिपोर्ट दर्ज हुई. रिपोर्ट के अनुसार घर के बाहर 7 साल की मासूम बच्ची खेल रही थी. तभी एक व्यक्ति ने खेलते हुए बच्ची का अपहरण कर लिया और करीब 2 किलोमीटर एक सुनसान जगह लेकर गया. तभी वहां एक ग्रामीण को देखने पर बच्ची के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को अपने कब्जे में लिया. ग्रामीणों को देखने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पड़ोस के युवक पर दुष्कर्म का आरोप
परिजनों ने इस मामले में आरोपी विष्णु कुमार पुत्र गणेशराम मेघवाल निवासी वरमान मंडार के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर आरोपी को तलाशने के प्रयास शुरू किए.
मंडार थानाधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व वाली टीम को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर रही है.