ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने आए दो युवक पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरा सुरक्षित

सिरोही के गंगाजलिया झरने में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूब गए. जिसमें से एक को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दूसरे युवक की मौत हो गई. एसडीआरएफ की टीम ने साढे 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया है.

Two Youths drowned in Sirohi
पिकनिक मनाने आए दो युवक पानी में डूबे
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 7:05 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के काछोली स्थित गंगाजलिया झरने में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूब गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों (One died by drowning in Sirohi) ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया, वहीं दूसरे की मौत हो गई. जिसके शव को मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 4:30 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला है. इस दौरान स्वरूपगंज पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गंगाजलिया झरने पर आए थे. इस दौरान दो युवक झरने में नहाने के लिए उतरे (Two drowned in gangajaliya waterfall) और पानी मे डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने पानी में कूद कर एक युवक को बाहर निकाला. पानी गहरा होने की वजह से दूसरा युवक पानी में बह गया. सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया. गोताखोरों की मदद से युवक का शव करीब साढ़े चार घंटे की तलाश के बाद बरामद किया गया.

पढ़ें. Two Drown in Sriganganagar: पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक जेठू सिंह करणोत भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक की तलाश की गई और शव को निकाला गया. मृतक की पहचान भरतपुर निवासी लोकेश पुत्र अर्जुन गुर्जर के रूप में हुई है. युवक पिंडवाड़ा में रेलवे कर्मचारी था. पुलिश ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के काछोली स्थित गंगाजलिया झरने में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूब गए. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों (One died by drowning in Sirohi) ने एक युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया, वहीं दूसरे की मौत हो गई. जिसके शव को मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने 4:30 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला है. इस दौरान स्वरूपगंज पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को पांच दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गंगाजलिया झरने पर आए थे. इस दौरान दो युवक झरने में नहाने के लिए उतरे (Two drowned in gangajaliya waterfall) और पानी मे डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने पानी में कूद कर एक युवक को बाहर निकाला. पानी गहरा होने की वजह से दूसरा युवक पानी में बह गया. सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया. गोताखोरों की मदद से युवक का शव करीब साढ़े चार घंटे की तलाश के बाद बरामद किया गया.

पढ़ें. Two Drown in Sriganganagar: पानी की डिग्गी में डूबने से दो बच्चों की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक जेठू सिंह करणोत भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की मदद से युवक की तलाश की गई और शव को निकाला गया. मृतक की पहचान भरतपुर निवासी लोकेश पुत्र अर्जुन गुर्जर के रूप में हुई है. युवक पिंडवाड़ा में रेलवे कर्मचारी था. पुलिश ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

Last Updated : Aug 11, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.