सिरोही. जिले के कालन्द्री में एसीबी टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए उप पंजीयक कार्यालय के लिपिक अजय सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. परिवादी से यह रिश्वत रजिस्ट्री की सत्यापित प्रति देने के एवज में मांगी थी.
जानकारी के अनुसार कालन्द्री में यह कार्रवाई एसीबी के एएसपी नारायण सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हुई है. वहीं, कालन्द्री थाने में कार्रवाई चल रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सिरोही जिले के वलडरा निवासी मंगलसिंह की जमीन की रजिस्ट्री गुम हो गई थी, जिसपर पर कालन्द्री में स्थित उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री की सत्यापित कॉपी के लिए विभाग के लिपिक अजय सिंह को कहा. वहीं, बार-बार कहने पर सत्यापित कॉपी नहीं दी गई और 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई, जिसपर पर परिवादी ने इस मामले की शिकायत सिरोही एसीबी में की.
पढ़ें- बांसवाड़ा में एसीबी की कार्रवाई, हेड कांस्टेबल 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी में शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी एएसपी नारायणसिंह के नेतृत्व में शिकायत की पुष्टि की गई, जिसमें शिकायत सही साबित हुई. वहीं, शुक्रवार को परिवादी उप पंजीयक कार्यालय के लिपिक अजय सिंह की ओर से मांगी गई रिश्वत देना तय हुआ और जैसे ही परिवादी ने रिश्वत दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने अजय सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी लिपिक से पूछताछ कर रही है.