सिरोही. जिले के बरलूट थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बरलूट पुलिस ने नाकाबंदी कर कार्रवाई करते हुए अवैध डोडा पोस्त से भरी हुई एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया. जब्त गाड़ी से पुलिस ने एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस के साथ कई फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की.
वहीं, आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए. बता दें कि सिरोही पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के दौरान बरलूट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरलूट थाना क्षेत्र में नाकाबंदी लगाई. वहीं, नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से आई और पुलिस को देख पुलिस जीप को टक्कर मारकर भागने लगे तभी थानाप्रभारी सपाराम, कांस्टेबल ईश्वर बेनीवाल, मंगाराम, नरपत सिंह, हनुमानाराम, गंगाराम, दरजाराम, चालक भारमल ने गाड़ी का पीछा किया. जिस पर आरोपी अपने आपको पुलिस से घिरा हुआ देख गाड़ी को छोड़ कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पढ़ें- सिरोही में एसीबी की कार्रवाई, 10 हजार की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार
इसके साथ ही जब पुलिस ने जब गाड़ी को कब्जे में लेकर जब उसकी जांच की तो करीब 314 किलो डोडा पोस्त बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 लाख बताई जा रही है. वहीं, गाड़ी से 1 पिस्टल और एक जिंदा कारतूस, स्कॉर्पियो गाड़ी, 2 फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की. बता दें कि पकड़ी गई गाड़ी के दोनो तरफ लगी नम्बर प्लेट पर भी फर्जी और अलग अलग नम्बर लगा हुआ मिला.