श्रीमाधोपुर (सीकर). हल्के के हांसपुर ग्राम निवासी एक 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव की सोमवार सुबह मौत होने पर हड़कंप मच गया. मृतक को सुबह बुखार होने और सांस लेने में तकलीफ होने पर परिजन बाइक से अस्पताल लेकर आए थे. जिसको चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
एएसआई अमीचन्द ने बताया कि, ये व्यक्ति 11 मई को महाराष्ट्र से निजी बस से श्रीमाधोपुर, थोई, दिवराला, सिहोड़ी और ढोढसर निवासी अपने तीस साथियों के साथ गांव लौटा था. एएसआई ने परिजनों को शव को सीधे ही श्मशान में लेजाकर प्रशासन के निर्देशन में अंतिम संस्कार के लिए पाबंद किया है.
चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश मंगावा ने बताया कि, अधेड़ तीन-चार दिन से बुखार से पीड़ित था. जिसे 16 मई को श्रीमाधोपुर सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया. जहां वो बीपी और शुगर लेवल में बढ़ोतरी होने की वजह से चार घंटे भर्ती रहा. चिकित्सकों ने सैंपल लेने के बाद उसे दवा देकर घर भेज दिया. लेकिन, उसकी सेहत में सुधार नहीं हुआ. सोमवार सुबह उसे सांस में तकलीफ बढ़ने लगी. जिस पर परिजन आनन फानन में उसे बाइक से फिर श्रीमाधोपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन, अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद उसके सैंपल की रिपोर्ट आई. जिसमें उस व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
पढ़ेंः खुदाई में मिली 1000 साल पुरानी मूर्ति, जैन समाज ने की स्वामित्व की मांग
मृतक के शव को बॉडी किट में रखवाकर उसके साथ आए दो बेटों को पीपवीई किट पहनाकर डॉ. सुरेन्द्र जांगिड़ और एंबूलेंश चालक भगवत सिंह के साथ एंबुलेंस से सीधे श्मशान में भेजा गया. वहां मृतक का नायब तहसीलदार हरदयाल सिंह राठोर, गिरदावर राजेन्द्र कुड़ी, हल्का पटवारी राकेश कुडी, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी सुमेर सिंह शेखावत, थाना प्रभारी कैलाश चन्द मीणा और परिवार के चार-पांच लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मृतक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया है. अधेड की जांच करने वाले 4 चिकित्सा कर्मियों और परिवार के 7 लेागों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही मृतक की ट्रैवल और कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.