सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा स्थित कोजरा नदी में पुलिस-प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, अवैध बजरी से भरे 5 डंपर जब्त किए. वहीं यह कार्रवाई पिंडवाड़ा सीओ किशोर सिंह और एसडीएम हरिसिंह देवल के नेतृत्व में की गई.
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड में भारी मात्रा में बजरी का अवैध खनन पिछले लंबे समय से चल रहा है. जिसकी लगातार पुलिस प्रशासन को शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली के भारी मात्रा में बजरी का अवैध खनन हो रहा है, और बजरी डंपर में भरकर उदयपुर ले जाई जा रही है.
एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सीओ किशोर सिंह, एसडीएम हरिसिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ टीम कोजरा नदी गए, जहां बजरी से भरे 5 डंपर मिले. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया और अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दी.
पढ़ें- कोटा: IT ऑफिसर बनकर नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार, कई युवकों से की लाखों की ठगी
सूत्रों से मिली जानकारी से सामने आया है की यह खनन एक बड़े राजनेता के इशारे पर हो रहा है. जिसकी लगातार पुलिस को शिकायत मिल रही थी. वहीं इस पूरे मामले में खनन विभाग की मिलीभगत होने का भी अंदेशा भी है. फिलहाल सभी डम्परों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जिसकी खनन विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.