सिरोही. जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में एक सिर कटा शव मिलने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने मृतक के साले सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- सिरोही में निर्मम हत्याः पहले बर्बरता से पीटा, फिर सिर काटकर धड़ से किया अलग
जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के अरठवाड़ा गांव में 4 फरवरी को एक युवक का शव मिला था. युवक के शव को दो हिस्सों में काटकर जंगल में भेज दिया गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. वहीं, आरोपियों को गिरफ्तारी को लेकर विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा में भी यह मामला उठाया था.
मामले को लेकर पुलिस की ओर से करीब 6 टीमें बनाई गई, जो अलग-अलग पहलू से जांच शुरू की. इसके बाद मामले में पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में मृतक के साले हंसाराम पुत्र कुपाराम मेघवाल, शैलेश उर्फ कैलाश पुत्र लक्ष्मण वाल्मीकि और अशोक मेघवाल को गिरफ्तार किया है.
हत्या का कारण...
जानकारी के अनुसार मृतक के खिलाफ चोरी, मारपीट और घर जलाने के मामले दर्ज हैं. साथ ही मृतक शराब का आदी था. अपनी पत्नी के साथ आए दिन वह मारपीट करता था, जिससे तंग आकर पत्नी अपने पीहर चली जाती थी. 29 जनवरी को रतनलाल ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया और लाठी लेकर ससुराल चला गया. उसी दिन मृतक के साले हंसाराम ने उसकी हत्या करना तय किया.
आरोपी ने इसके लिए टैक्टर पर मजदूरी करने वाले शैलेष वाल्मीकि और अशोक मेघवाल को भी तैयार किया. 2 फरवरी को मृतक अरठवाड़ा में शराब के ठेके पर शराब पी और रात में अस्पताल के पास जब हंसाराम ने रतनलाल मेघवाल को देखा तो अपने दो सहयोगियों को बुला लिया और शराब पिलाने के लिए कहा. इसके बाद मृतक शराब के नशे में बेसुध हुआ तो आरोपी उसे टैक्टर में डालकर ले गए और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. साथ ही अपने साथ लाए हथियार से गर्दन काट दी और शव को जंगल में फेंक दिया.