सिरोही. प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते शादी समारोह सहित सभी तरह के आयोजन पर रोक है. पर लोग कोरोना गाइडलाइन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. सिरोही जिले के आबूरोड में एक शादी समारोह में भोज के आयोजन का मामला सामने आया जिसपर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और एक लाख का जुर्माना लगाया.
जानकारी के अनुसार आबूरोड के ग्राम वासड़ा में मेरु सिंह पुत्र राज सिंह की ओर से विवाह समारोह आयोजित किया गया जिसमें सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. शादी में टेंट लगाए और बड़ी संख्या में लोग इस भोज में शामिल हुए.
आयोजन की जानकारी मिलने पर आबूरोड तहसीलदार रामस्वरुप जौहर मौके पर पहुंचे. जैसे ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची समारोह में मौजूद कई लोग रवाना हो गए. मौके पर भोज के आयोजन और भीड़ होने पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया. जिस पर आयोजक पर एक लाख का जुर्माना लगाया. साथ ही भोज समारोह को भी रुकवाया गया.
पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
प्रशासन की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रहा है, लेकिन कई लोग नियमों को तोड़ते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को हुई कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार विकास चारण, रीको थाने के एएसआई नरेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.