सिरोही. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में पिछले 5 दिनों से सर्दी से राहत थी लेकिन शुक्रवार को पारा 4 डिग्री तक गिर गया. वहीं एक बार फिर फिर रविवार को माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
हिल स्टेशन माउंट आबू में फिर से सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. पारे में फिर से गिरावट देखी जा रही है. रविवार को तापमान में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और जिसके बाद न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया. सिरोही जिले के माउंट आबू में उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है. फिर से एक बार सर्दी ने अपनी रफ्तार पकड़ी है और लगातार पारा गिर रहा है. रविवार को न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु पर रहा.
यह भी पढ़ें. बीकानेर में भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता हुई दर्ज
पारे में गिरावट के बाद मैदानी इलाकों सहित घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों को छत पर और अन्य जगह बर्फ जमीं पाई गई. वहीं पारे में गिरावट के बाद ठिठुरन का दौर भी बढ़ गया है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. ठंडी हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. पर्यटक चाय की चुस्कीयों के सहारे सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं. पारे में गिरावट के बाद अलसुबह नक्की लेक और अन्य जगह पहुंचे पर्यटक आग जलाकर अलाव तापते नजर आए.