सीकर. जिले के नीमकाथाना (Neem ka thana) मीणा की नांगल बंद पड़ी खदान में युवक के डूबने के मामले में दूसरे दिन भी युवक का पता नहीं चल सका. मंगलवार को सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और युवक की तलाश फिर से शुरू की गई. घटना के बाद से ही प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं
पढ़ेंः नहीं मिल पाया 16 करोड़ का इंजेक्शन, राजस्थान की नूर फातिमा ने दुनिया को कहा अलविदा
जानकारी के अनुसार सोमवार को हरियाणा का अलीपुर निवासी संदीप (24) पुत्र हरिराम यादव दो साथियों संजय और अभिषेक के साथ मीणा की नांगल आया था. जहां तीनों एक खदान के पानी में नहाने उतरे. इसी बीच संदीप ने ऊंचाई से पानी में छलांग लगाई. और फिर वह दिखाई ही नहीं दिया. कुछ देर तलाशने पर भी नहीं मिलने पर दोनों साथी दौड़कर पाटन पुलिस थाना पहुंचे. जहां से पुलिस उनके साथ मौके पर पहुंची.
सूचना पर एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव, बीडीओ रेखा रानी व्यास, पुलिस उप अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी और थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए. तुरंत ही स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बाद में गणेश्वर से भी गोताखोरों की टीम बुलाई गई, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी संदीप का सुराग नहीं लग पाया है.
पढ़ेंः Viral Video: चिंकारा को बचाने के लिए हथियारबंद शिकारियों से भिड़ गया नाबालिग
उसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा लेकिन संदीप का कोई सुराग नहीं लगा. देर रात रेस्क्यू रोकने के बाद सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अभी युवक की तलाश जारी है.