नीमकाथाना (सीकर). विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला में कार्मिकों को जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया. परिवार कल्याण कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर कार्मिकों को पुरस्कार दिया गया. एक पखवाड़े तक चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.
विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की. जिसमें जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. बीसीएमएचओ डॉ.मुकेश डिग्रवाल ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी. तेजी से बढ़ रही देश की जनसंख्या पर चिंता जताई. उन्होंने कहा जनसंख्या वृद्धि रोकने की दिशा में अधिक से अधिक कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करना होगा. जनसंख्या वृद्धि रोकने की दिशा में चल रहे कार्यक्रमों की जनकारी दी.
कार्यशाला में राजकीय कपिल अस्पताल पीएमओ डॉ.एलएन जाटोलिया ने कार्मिकों को अपने-अपने क्षेत्र में परिवार नियोजना कार्यक्रमों की सफलता के प्रयास करने के निर्देश दिए. जिससे बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण करने की दिशा में प्रयास हो सकें. परिवार कल्याण कार्यक्रम से जुड़े कार्मिकों व अधिकारियों ने भी एक पखवाड़े तक होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया. कार्यशाला मे एएनएम, नर्सिंग स्टाफ, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुई. विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला में कार्मिकों को जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया.