खंडेला (सीकर). सीकर जिले के रींगस में नगरपालिका के सभा भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत के मुख्य आतिथ्य में लैंगिक समानता को लेकर स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी और पालिका की महिला कर्मचारियों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह के दौरान पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत ने संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्ति दो परिवारों का पालन करने वाली होती है, जो दो परिवारों के बीच अपना विश्वास कायम रखती हैं. आधुनिक समाज में रूढ़िवादिता को खत्म कर महिला उत्थान की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं, जो सराहनीय हैं. स्वयं सहायता समूह के आरओएस मदन लाल चौधरी ने बताया कि सम्मान समारोह में महिलाओं को सम्मानित करते हुए मास्क, सैनिटाइजर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान पार्षद लोकेश कुमावत, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत, जमादार रमेश, बनवारी लाल झाझड़िया, अनिता कुमावत, मंजू शर्मा, अनीता जाट, कंचन कुमावत, संजया देवी, आरती, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.
पढ़ें: नारी शक्ति का बेजोड़ उदाहरण गांधीनगर रेलवे स्टेशन, यहां हर जिम्मेदारी संभालती हैं महिलाएं
खंडेला विधानसभा के गांव बामनवास में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का शिलान्यास समारोहपूर्वक हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि विधायक महादेव सिंह खण्डेला रहे और अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने की कार्यक्रम में बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक, खण्डेला सीएचसी के प्रभारी डॉ. कैलाश चौधरी, जाजोद पीएचसी के प्रभारी डॉ. देवेंद्र लाटा, उपखण्ड अधिकारी राकेश चौधरी, तहसीलदार सुमन चौधरी विशिष्ट अतिथि थे. इस मौके पर विधायक महादेव सिंह खण्डेला ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बन जाने पर लोगों को और बेहतर चिकित्सा सेवाएं व सुविधाएं मिलेगी. वहीं, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए क्वार्टर्स भी बनाए जाएंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने कहा कि पीएचसी का नया भवन बनने से आमजन को गुणवत्तापूर्वक चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी. वहीं, चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए क्वार्टर्स भी बनेंगे, जिससे लोगों को हर समय चिकित्सकीय परामर्श व उपचार मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि यहां 185 लाख रूपए की लागत से नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन, रहने के लिए क्वार्टर्स, चारदीवारी व अन्य कार्य होंगे. कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि व काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.